25 केंद्रों पर आयोजित की गयी परीक्षा
Advertisement
सिपाही भर्ती की परीक्षा से गायब रहे 1500 परीक्षार्थी
25 केंद्रों पर आयोजित की गयी परीक्षा दरभंगा : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा नगर निगम क्षेत्र के 25 केंद्रों पर रविवार को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. इससे पूर्व परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर निर्धारित समय से काफी पहले से ही परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. इलेक्ट्रिक […]
दरभंगा : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा नगर निगम क्षेत्र के 25 केंद्रों पर रविवार को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. इससे पूर्व परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर निर्धारित समय से काफी पहले से ही परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध था. गहन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति थी. परीक्षार्थी के केंद्र में प्रवेश करने एवं परीक्षा के उपरांत बाहर निकलने के समय यातायात व्यवस्था कुछ घंटों के लिए प्रभावित रही.
आकस्मिक वाहन को भी जाम में फंस जाने के कारण परेशानी उठानी पड़ी. दो घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई. केंद्रों पर 12224 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. लगभग 15 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गयी. स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल अधिकारी एवं उड़नदस्ता लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए.
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम परीक्षा के संयोजक एवं एडीएम विभूति रंजन चौधरी सहायक संयोजक थे. सहायक संयोजक सह एडीएम श्री चौधरी ने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय खबर नहीं है. परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायी गयी है. विधि व्यवस्था का नियंत्रण सदर एसडीओ राकेश गुप्ता के अधीन था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement