मधुबनी : पटना जिला के ग्राम आलमपुर तेरियुल थाना दरिया गंज का छात्र शिवम कुमार जो बीते शनिवार की रात पटना से मधुबनी इंटर की परीक्षा में शामिल होने आ रहा था. वो छात्र बस में नशा खुरानी का शिकार हो गया. बस में बेहोश हो जाने के बाद बस के यात्रियों ने उक्त बेहोश छात्र के बारे में नगर थाना सूचित कर जानकारी दी एवं बस में उस छात्र के बगल में बैठे व्यक्ति को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
परीक्षा देने आ रहे छात्र को बस में दवा खिला कर किया बेहोश
मधुबनी : पटना जिला के ग्राम आलमपुर तेरियुल थाना दरिया गंज का छात्र शिवम कुमार जो बीते शनिवार की रात पटना से मधुबनी इंटर की परीक्षा में शामिल होने आ रहा था. वो छात्र बस में नशा खुरानी का शिकार हो गया. बस में बेहोश हो जाने के बाद बस के यात्रियों ने उक्त बेहोश […]
यात्रियों ने पुलिस को बताया कि पकड़ाए व्यक्ति ने ही उस पीड़ित छात्र को बस में भुजा में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया था. उक्त जानकारी नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त छात्र खुटौना जाने के लिए पटना से बस में सवार हुआ था. खुटौना के गणेश कुमार के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गिरफ्तार आरोपित पर पूर्व में कई मामले हैं दर्ज. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी श्रवण कुमार झा बेल्हवार गांव का निवासी है. उसके पास से 9 हजार नगद, मालदीव देश का 20 रुपया का एक नोट, एक मोबाइल आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं पैन कार्ड बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उस पर डकैती, रंगदारी, नशा खुरानी सहित कई अपराधों में लिप्त रहा है. जयनगर, खजौली एवं राजनगर थाना पर श्रवण कुमार झा कई मामले दर्ज हैं.
श्रवण पर जयनगर थाना में कांड संख्या 174/19 दिनांक 14 सितंबर 19, राजनगर थाना कांड संख्या 222/17 दिनांक 7 अक्टूबर 17, राजनगर थाना कांड संख्या 293/17 दिनांक 6 दिसंबर 17, राजनगर थाना कांड संख्या 22/12 दिनांक 2 फरवरी 17, राजनगर थाना कांड संख्या 11/13 दिनांक 20 जनवरी 13, खजौली थाना कांड संख्या 138/11 दिनांक 18 दिसंबर 11, नगर थाना कांड संख्या 36/20 दिनांक 2 फरवरी 2020 अब तक पता चला है. उसके अन्य आपराधिक घटनाओं की जांच की जा रही है. राजनगर थाना का मासिक दागी भी श्रवण कुमार झा है. प्रेसवार्ता में अवर निरीक्षक चंद्रकेतु, किशोर राम, रमेश कुमार शर्मा, महेश सिंह, राजनगर थाना के एसआई प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement