जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय के गुरुद्वारा रोड में बुधवार को एक बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्के एक लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. मिली जानकारी के अनुसार उचक्कों ने जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी उमेश कुमार की बाइक का डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये लेकर भाग गया.
उमेश कुमार गुरुद्वारा रोड में अपनी बाइक लगाकर किसी दुकान में खरीदारी करने गये. इतने में उचक्कों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. इस संबंध में उमेश कुमार ने जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष एसएन सारंग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.