मधुबनी : सदर अनुमंडल क्षेत्र में दो जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति को एसडीएम सदर सुनील कुमार सिंह ने रद्द कर दिया है. सदर अनुमंडल कार्यालय से निकले आदेश में कहा गया है कि एमओ रहिका द्वारा समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन एवं विक्रेता द्वारा बरती गई अनियमितता के उनके अनुज्ञप्ति रद्द की जाती है.
रद्द हुए अनुज्ञप्तिधारी विक्रेता में शत्रुघ्न साफी जन वितरण प्रणाली बिक्रेता पंचायत करहिया पूर्वी प्रखंड राजनगर एवं गंगा देवी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पंचायत करहिया पूर्वी प्रखंड राजनगर है. इन पर कार्य अवधि में दुकान बंद रखने, लाभुकों से गलत व्यवहार सहित कई आरोप है.