हरलाखी : पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में 360 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है.
वहीं एक अन्य तस्कर बाइक व शराब को छोड़ भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी नथुन सहनी के रुप में किया गया है. मिएएसआइ नीरज चौबे दलबल के साथ संध्या गश्ती पर निकले हुए थे. उसी दौरान नेपाल से शराब लेकर आ रहे तस्कर सोठगांव गांव के मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन को देख भागने का प्रयास किया.
वहीं एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार तस्कर के अलावे एक आज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा है कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.