मधुबनी : मौसम के बदलते मिजाज से जिले में आम जनजीवन प्रभावित रहा. मंगलवार को घने कोहरे के कारण जिला ठंड की चपेट में रहा. यहां सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रही. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा. जबकि अधिकतम तापमान मात्र 12.5 डिग्री रहा. जो सामान्य से 9.6 डिग्री कम रहा. यह स्थित अगले दो तीन दिन तक भी बनी रहेगी. इससे जन जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा.
लोग घरों व कंबल में दुबके रहे. सुबह व शाम में घना कोहरा छाने से आवाजाही में भी परेशानी हुई. हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिये हल्की धूप खिलने से थोड़ी राहत का एहसास हुआ. लेकिन अधिक ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुख्य सड़कों को छोड़कर शाम होते ही गली मोहल्लों में सन्नाटा पसर जा रहा है.
जबकि सोमवार की रात से लगातार कुहासा एवं सर्द हवा ने मंगलवार को हलकान कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे के कारण अधिकतम तापमान बढ नहीं पा रही है. जिससे अधिक ठंड पर रही है. जिससे झुग्गी झोपड़ी, बस स्टैंड के समीप रहने वाले, यात्रियों व मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी बरकरार रह सकती है. कई दिनों से जिले का तापमान कम रहने के कारण जहां आम लोग परेशान है. वहीं पशु पक्षियों को भी कठिनाई हो रही है. एक दो दिन छोड़ प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही है.
नहीं है अलाव की व्यवस्था. भीषण ठंड के बावजूद शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से नहीं दिख रही है. अलाव की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक सहित गरीबों को परेशानी हो रही है. सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करनी है. जिससे आम जनजीवन ठंड से बच सके. दुकानदारों शाम को अलाव की व्यवस्था किये जाने से कुछ देर राहत दे रही है.