मधुबनी : धनहा थाना के मधुबनी गांव में गुरुवार की रात पति पत्नी के आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से बूरी तरह जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी अखिलेश पटवा की लगभग 1 वर्ष पूर्व से पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था. जिसको ले अखिलेश नेपाल स्थित महेशपुर में काम करता है. जबकि उसकी पत्नी मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के आंगनबाड़ी सेविका पद पर कार्यरत हुई है.
गुरुवार की शाम बाइक से अखिलेश अपने गांव आया और बाइक दूसरे जगह रख दिया. वह अपने घर के पीछे से दीवार फांद कर घर के अंदर चला गया. उसकी पत्नी रसोई घर में खाना बना रही थी और घर के अन्य लोग बाहर थे. इसका लाभ उठाते हुए अंदर से घर का दरवाजा बंद कर दिया और रसोई घर में खाना बना रही पत्नी को मारने पीटने लगा.
वहीं उसकी बाल पकड़कर सर पर धारदार हथियार से प्रहार करना शुरू कर दिया. पत्नी के चिल्लाने पर बगल के लोग घर की दीवार पार कर अंदर पहुंचे एवं उक्त महिला को बचाकर बाहर लाये. ग्रामीणों ने अखिलेश को भी पकड़ लिया. इस घटना की जानकारी चौराहे पर सब्जी बेच रहे महिला के सास ससुर को हुई तो वह घर पहुंचे.
वहीं घायल महिला की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के पडरौना स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं आरोपी पति को ग्रामीणों ने गांव के चौकीदार के हवाले कर दिया. चौकीदार के सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त आरोपी को थाने ले गयी. घायल महिला के पिता व बगहा नरईपुर निवासी ललन साह ने बताया कि उसके दामाद द्वारा उसकी बेटी को बार बार प्रताड़ित किया जाता था.
उसके द्वारा उसकी हत्या करने की भी बात कही जाती थी. वह उसके पुत्री की हत्या करना चाहता था. लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उसे बचा लिया गया. उसने बताया कि उसकी बेटी नेहा की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व अखिलेश पटवा से हुई थी. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.