हरलाखी : एक महिला की मायके में हुई संदेहास्पद मौत के 22 दिन बाद खिरहर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. विदित हो कि 22 दिन पहले खिरहर थाना क्षेत्र के सेम्हली गांव से महिला का शव ससुराल कटहरबा गांव पहुंचा दिया गया. अपनी बहु का शव देख मृतका की सास नूतन देवी ने बहु के मायके वालों द्वारा हत्या कर दिये जाने का संदेह व्यक्त करती हुई शव को रखने से मना कर दिया. बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. घटना की सूचना मिलने पर हरलाखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतका की सास ने हरलाखी थाना में आवेदन देकर कहा कि उनकी बहु की मौत उसके मायके में हुई है. मायके वाले शव बिना किसी जानकारी के उनके दरवाजे पर लाकर रख दिया. साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर मायके पक्ष के प्रवीण ठाकुर, नवल ठाकुर, मिलन ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, बवलू ठाकुर, नंदन ठाकुर सहित अन्य आज्ञात लोगों पर बहु की हत्या का आरोप लगाया. ससुराल पक्ष शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े रहे.