28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत के 22 दिन के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

हरलाखी : एक महिला की मायके में हुई संदेहास्पद मौत के 22 दिन बाद खिरहर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. विदित हो कि 22 दिन पहले खिरहर थाना क्षेत्र के सेम्हली गांव से महिला का शव ससुराल कटहरबा गांव पहुंचा दिया गया. अपनी बहु का शव देख मृतका की सास नूतन […]

हरलाखी : एक महिला की मायके में हुई संदेहास्पद मौत के 22 दिन बाद खिरहर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. विदित हो कि 22 दिन पहले खिरहर थाना क्षेत्र के सेम्हली गांव से महिला का शव ससुराल कटहरबा गांव पहुंचा दिया गया. अपनी बहु का शव देख मृतका की सास नूतन देवी ने बहु के मायके वालों द्वारा हत्या कर दिये जाने का संदेह व्यक्त करती हुई शव को रखने से मना कर दिया. बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. घटना की सूचना मिलने पर हरलाखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतका की सास ने हरलाखी थाना में आवेदन देकर कहा कि उनकी बहु की मौत उसके मायके में हुई है. मायके वाले शव बिना किसी जानकारी के उनके दरवाजे पर लाकर रख दिया. साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर मायके पक्ष के प्रवीण ठाकुर, नवल ठाकुर, मिलन ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, बवलू ठाकुर, नंदन ठाकुर सहित अन्य आज्ञात लोगों पर बहु की हत्या का आरोप लगाया. ससुराल पक्ष शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े रहे.

हरलाखी थानाध्यक्ष ने शव को अपने 2 चौकीदार के साथ पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन प्राथमिकी को लेकर दिए गए आवेदन के बारे में जब ससुराल पक्ष हरलाखी थाना से पूछते थे तो उन्होंने जवाब मिला कि आप खिरहर थाना से बात करें.
खिरहर थाना हरलाखी से बात करने को कहती रही. विदित हो कि शव हरलाखी थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. मृतका के ससुर ने एसपी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. बहरहाल एसपी केआदेश पर पीड़ित के आवेदन पर खिरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें