25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में एडीजे की संख्या हुई 11

मधुबनी : जिला स्थित व्यवहार न्यायालय में चार एडीजे का योगदान लेने से अब एडीजे की संख्या 11 हो गई है. जहां पहले से एडीजे प्रथम, एडीजे द्वितीय, एडीजे तृतीय, एडीजे चतुर्थ, एडीजे पंचम, एडीजे सप्तम, एवं एडीजे अष्टम पहले से कार्य कर रहे थे. अब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं तीन एसीजेएम को उव्व न्यायालय […]

मधुबनी : जिला स्थित व्यवहार न्यायालय में चार एडीजे का योगदान लेने से अब एडीजे की संख्या 11 हो गई है. जहां पहले से एडीजे प्रथम, एडीजे द्वितीय, एडीजे तृतीय, एडीजे चतुर्थ, एडीजे पंचम, एडीजे सप्तम, एवं एडीजे अष्टम पहले से कार्य कर रहे थे. अब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं तीन एसीजेएम को उव्व न्यायालय पटना द्वारा पदोन्नति देते हुये एडीजे बनाया गया है.

सभी अपने नये पद पर योगदान दे दिये हैं. जहां सत्य प्रकाश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर 15 फरवरी 2019 में योगदान लिया था. वे अब एडीजे छह होंगे. वहीं एसीजेएम प्रथम राकेश कुमार तिवारी 8 मई 2018 में सब जज के पद पर योगदान लिया था. बाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव बनने के बाद 5 फरवरी 2019 से एसीजेएम प्रथम के पद पर थे.

अब श्री तिवारी एडीजे नौ पर योगदान दिया है. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह सब जज सैयद कमरूल हसन रिजवी एडीजे दस हांगे. वहीं एसीजेएम पंचम रश्मि एडीजे ग्यारह होंगे. व्यवहार न्यायालय मधुबनी में 11 एडीजे होने से अधिवक्ताओं में हर्ष है.

संघ के सचिव संजीव कुमार झा, कमल नारायण यादव, शिव कुमार ठाकर, मुकेश ठाकुर, नरेश भारती, शिव नाथ चौधरी, दीना लाल यादव, अमरनाथ झा सहित कई अधिवक्ताओं ने कहा कि ग्यारह एडीजे होने से पुराने लंबित मामले कि सुनवाई में तेजी हेागी. जिसमें पक्षकारों को जल्द न्याय मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें