24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान, बढ़ी कनकनी

मधुबनी : तेज पछिया हवा का चलना जारी है. कनकनी दिन व दिन बढती जा रही है. न्यूनतम तापमान लुढक कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. जिससे कनकनी बढ गयी है. लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गांव कस्बो से लेकर शहर मुख्यालय तक में आवाजाही कम हो गयी है. […]

मधुबनी : तेज पछिया हवा का चलना जारी है. कनकनी दिन व दिन बढती जा रही है. न्यूनतम तापमान लुढक कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. जिससे कनकनी बढ गयी है. लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गांव कस्बो से लेकर शहर मुख्यालय तक में आवाजाही कम हो गयी है. वहीं दिन भर सूर्य नहीं निकलने व बादल छाये होने के कारण राहत नहीं मिल रहा.

लोग घरो मे ही दुबके रहे. कामकाजी लोग ही मजबूरी में घर से बाहर निकले. इधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान गरूवार को 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि बुधवार को यह सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए मात्र 15.5 डिग्री पर आ गया था.

जल्द ही अलाव के लिए मिलेगी राशि .ठंड बढ़ते देख जिला प्रशासन जल्द ही अंचलों को अलाव के लिये राशि आवंटित करने वाली है. इसके लिये पचास हजार रुपये का आवंटन आपदा विभाग को प्राप्त हुआ है. आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन रकम से प्रत्येक अंचल को दो – दो हजार एवं रहिका अंचल को 10 हजार का रकम दिया जायेगा. हालांकि जिस प्रकार से जलावन की रकम बढ़ी हुई है, उसे देख कर दो से तीन क्विंटल जलावन ही खरीद हो सकेगा.
जो एक दिन में ही जल जायेगा. यानि की रकम मिलेगा भी तो इस रकम से एक दिन ही लोगों को अलाव की सुविधा मिल सकेगी. मौसम ने करवट बदल लिया है. कनकनी बढ गयी है. तेज पछिया हवा गुरूवार को भी तेज गति से चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार पछिया हवा की गति कम से कम 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है.
संभावना जतायी जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी प्रकार से रह सकती है. वहीं छोटे छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी धीरे धीरे कम होने लगा है. गर्म कपड़ो की मांग बढ गयी है. बाजार में कंबल, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े की खरीदारी करते हुए लोग देखे जा रहे हैं. अलाव के आगे लोग बैठने लगे हैं. लोग जैकेट व स्वेटर पहनकर दफ्तर को निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें