मधुबनी : मौसम ने करवट बदल लिया है. कनकनी बढ़ गयी है. तेज पछिया हवा मंगलवार की सुबह से ही चल रही है. जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रहा है. कनकनी बढ़ गयी है. लोग देर तक अपने घरो मे दुबके रहे. वहीं छोटे छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी धीरे धीरे कम होने लगा है. गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. बाजार में कंबल, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े की खरीदारी करते हुए लोग देखे जा रहे हैं. अलाव के आगे लोग बैठने लगे हैं. लोग जैकेट व स्वेटर पहनकर दफ्तर को निकले. हालांकि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी कम रही.
Advertisement
पछिया हवा से बढ़ी कनकनी, घरों में दुबके लोग
मधुबनी : मौसम ने करवट बदल लिया है. कनकनी बढ़ गयी है. तेज पछिया हवा मंगलवार की सुबह से ही चल रही है. जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रहा है. कनकनी बढ़ गयी है. लोग देर तक अपने घरो मे दुबके रहे. वहीं छोटे छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी धीरे धीरे कम […]
इधर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के तहत ही संभावना जता दिया था कि बीते शनिवार तक पहले औसतन करीब आठ से दस किलोमीटर के रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी, फिर पछिया हवा चलेगी. हालांकि दिन में करीब दस बजे सूर्य देव निकले पर कनकनी कम नहीं हुई. शाम होते होते सड़कें वीरान हो गयी. लोग अपने अपने घरों में चले गये. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार की दुकानों भी जल्द ही बंद होने लगी थी. पारा लुढ़कने से आम लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. छोटे- छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई. वहीं बुजुर्गो को अधिक परेशानी शुरू हो गयी. ठंड का प्रकोप अभी और बढ़ने की संभावना है.
गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग. शुक्रवार को तापमान में आयी गिरावट से गर्म कपड़े की मांग बढ़ गयी है. लोग गर्म कपड़े खरीदने बाजार पहुंचे. हालांकि बारिश के कारण दुकानों में लोग कम ही पहुंच सके. बाजार में स्वेटर, जैकेट, शॉल आदि की खरीदारी करते देखे गए. वहीं गीजर व रूम हीटर की खरीदारी करना शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement