मधेपुर : दरभंगा के आरडीडीई ओम प्रकाश ने शुक्रवार को मधेपुर प्रखंड के विभिन्न पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ आरडीडीई ने बारी- बारी से मधेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय, भीठ भगवानपुर गांव स्थित विदेश्वर गुणेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय, पचही गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचही दक्षिण, इसी गांव के कामेश्वरी प्राथमिक सह संस्कृत मध्य विद्यालय पचही एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचही का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान जहां छात्रों की उपस्थित कम होने को उन्होंने चिंता का विषय बताया वहीं तीन विद्यालय के दस शिक्षक अनुपस्थित भी पाये गये. जिस पर स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई का आदेश दिया.
हर विद्यालय में छात्रों की थी उपस्थिति कम. निरीक्षण के बाद आरडीडीई ने बताया कि प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित थे़ जबकि 9 वीं कक्षा में नामांकित 864 छात्रों में महज 45 छात्र छात्रा मौजूद थे़ स्मार्ट कलस चल रहा था़ छात्रों की कम उपस्थिति को उन्होंने चिंतनीय बताया़ विदेश्वर गुणेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय भीठ भगवानपुर के निरीक्षण में विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित थे. जबकि 9 वीं कक्षा में नामांकित 194 छात्रों में महज 23 छात्र ही मौजूद थे़ प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा कोई अभिलेख नहीं दिखाया गया़ उनके द्वारा बताया गया कि वरीय लिपिक 30 जून को सेवानिवृत हो गये़ उ नके द्वारा कोई प्रभार नहीं दिया गया है. एचएम को निर्देंशित किया गया है कि अगर शीघ्र प्रभार नहीं देता है तो उनके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायें. छात्रों की कम उपस्थित को चिंतनीय बताया़
निरीक्षण में गायब मिले तीन विद्यालय के दस शिक्षक . उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचही दक्षिण के निरीक्षण में पांच शिक्षक अनुपस्थित पाये गये़ जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचही के निरीक्षण में 2 शिक्षक एवं कामेश्वरी प्राथमिक सह संस्कृत मध्य विद्यालय पचही में 3 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये़ उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा़ असंतोषप्रद जवाब रहने पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाषेगी़