मधुबनी : रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा पंचायत में आवास योजना में जमकर अनियमितता बरती गयी. आवास सहायक के द्वारा लाभुकों को दोहरा लाभ दिए जाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आवास सहायक एवं सात लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर रहिका थाना को आवेदन दिया गया है.
थाने को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सातों लाभुकों के द्वारा गलत शपथ पत्र प्रस्तुत कर दोबारा आवास योजना का लाभ लिया गया. जिसमें महेन्द्र साफी, विनोद पासवान,योगेश्वर पासवान,सोनदाय देवी, गौरी देवी,वीणा देवी,भगवत पासवान सहित इजरा पंचायत के तत्कालीन आवास सहायक उमेश कुमार राम शामिल हैं.
तत्कालीन आवास सहायक उमेश कुमार राम राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र में कार्यरत हैं. बताया गया है कि राशि वापसी के लिए लाभुकों को नोटिस तामिल कराया गया,परंतु लाभुकों के द्वारा राशि प्रखण्ड नजारत को वापस नही की गयी. कार्रवाई से लाभुकों में खलबली मच गयी है .