24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : साथी की राइफल से जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

अरवल के रतनबीघा का था सिपाही रंजीत पुलिस अधिकारी ने कहा फोन अाने के बाद तनाव में आ गया था जवान बिस्फी(मधुबनी) : पतौना ओपी थाना क्षेत्र के सिवौल हाइस्कूल के रूम में महावीरी झंडोत्सव में तैनात सिपाही ने सोमवार को दिन 10 बजे अपने साथी की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही […]

अरवल के रतनबीघा का था सिपाही रंजीत

पुलिस अधिकारी ने कहा फोन अाने के बाद तनाव में आ गया था जवान

बिस्फी(मधुबनी) : पतौना ओपी थाना क्षेत्र के सिवौल हाइस्कूल के रूम में महावीरी झंडोत्सव में तैनात सिपाही ने सोमवार को दिन 10 बजे अपने साथी की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही को महावीरी झंडोत्सव में प्रतिनियुक्त किया गया था.

सिपाही की पहचान अरवल जिले के कुर्था थाना स्थित रतनबीघा गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई है रंजीत कुमार यादव महावीरी झंडोत्सव के अवसर पर सिवौल गांव में तैनात थे. उनके साथ तीन अन्य सिपाही भी तैनात थे. इन लोगों को सिवौल के ही हाइस्कूल के एक कमरे में ठहराया गया था. दिन में 10 बजे अपने साथियों के साथ उसने नाश्ता किया. इसके बाद सब लोग स्कूल के बरामदे पर बात कर रहे थे.

इसी बीच रंजीत के मोबाइल पर किसी का फोन आया. फोन आने के बाद रंजीत कमरे में गया और अपने एक साथी अमोद कुमार झा की राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज पर उसके साथी कमरे की ओर दौड़े. रंजीत ने गोली कनपटी पर मारी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार यादव 2013 बैच के सिपाही थे. उनकी शादी 2014 में हुई थी.

उन्हें दो लड़का एक लड़की है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, डीएसपी पुष्कर कुमार, एसडीएम मुकेश रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सीओ प्रभात कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान, सहित सभी क्षेत्र के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच की. एसपी ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें