12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर असत्य व विवादित सामग्री पोस्ट और फॉरवर्ड करने वाले होंगे दंडित

सोशल मीडिया के एडमिन एवं सदस्यों के लिए डीएम व एसएसपी ने जारी किया स्टैडिंग आर्डर सोशल मीडिया एवं उसके सदस्यों के लिए जारी किये गये कई अनुदेश दरभंगा : सोशल मीडिया पर असत्य विवादित पोस्ट का संप्रेषण करने अथवा उसे फॉरवार्ड करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद […]

सोशल मीडिया के एडमिन एवं सदस्यों के लिए डीएम व एसएसपी ने जारी किया स्टैडिंग आर्डर

सोशल मीडिया एवं उसके सदस्यों के लिए जारी किये गये कई अनुदेश
दरभंगा : सोशल मीडिया पर असत्य विवादित पोस्ट का संप्रेषण करने अथवा उसे फॉरवार्ड करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी बाबु राम ने सोशल मीडिया के एडमिन एवं सदस्यों के लिए संयुक्त रूप से स्टैडिंग आर्डर जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि प्रोद्योगिकी क्रांति के युग में संवाद सप्रेषण का सबसे सरल, सुगम एवं तेज माध्यमों में सोशल मीडिया ने एक बड़ा स्थान बना लिया है.
इस मीडिया का तेजी से प्रसार हो रहा है. हर उम्र वर्ग के लोग इसमें सक्रिय हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर विभिन्न ग्रूप एक्टिव है. कई अन्य नामों से भी बड़ी संख्या में ग्रुप चलाया जा रहा है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कभी-कभी विवादित तथ्यों का संप्रेषण कर दिया जाता है, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं होती है. कई संदेश बिना पुष्टि के धड़ल्ले से कट-पेस्ट/फॉरवार्ड किये जा रहे हैं. इससे किसी वर्ग के जातीय अथवा धार्मिक भावना को ठेस लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें