मधुबनी : जिला में डेंगू प्रभावित संभावित मरीजों की संख्या 68 हो गयी है. जिसमें 30 डेंगू प्रभावित मरीज इलायजा कंफर्म व 31 मरीज एनएस वन पॉजिटिव कीट से चिह्नित एवं सात नये मरीजों की पहचान हुई है. सभी नये मरीजों का इलाज एनएमसीएच व पीएमसीएच में चल रहा है.
जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा डेंगू प्रभावित मरीजों के क्षेत्र में फांगिग कराया जा रहा है. साथ ही जिला स्तरीय टीम द्वारा क्षेत्र के लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. पिछले दिनों जयनगर के कई विद्यालयों के शिक्षकों ने जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को डेंगू से बचाव के तरीके की जानकारी दी गयी.
सात नये मरीजों की हुई पहचान
जिला में सात नये डेंगू मरीज पाये गये हैं. जिसमें जयनगर सुक्की के 16 वर्षीय शिव शंकर कुमार, राजनगर के 7 वर्षीय अंश कुमार, वीरपुर खुटौना निवासी 24 वर्षीय नंद किशोर का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.
वहीं परसा घोघरडीहा निवासी 21 वर्षीय संतोष कुमार, विरौली बेनीपट्टी निवासी दिल खुश यादव व सप्ता मीना बाजार मधुबनी के 19 वर्षीय सुभाष कुमार का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तथा माधोपुर पंडौल निवासी 19 वर्षीय संतोष साह का इलाज एम्स पटना में चल रहा है. इससे पूर्व जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोवायोलॉजी विभाग में भेजे गये सैंपल टेस्ट में दो डेंगू एवं एक चिकन गुनिया के मरीजों का इलायजा कंर्फमेंशन में पाजिटिव पाया गया था. डेंगू से प्रभावित सभी मरीजों का विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में इलाज परिजनों द्वारा कराया जा रहा है.
चौकस है स्वास्थ्य विभाग. जिला में डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है. जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए कीट की आपूर्ति कर दी गई है. ताकि मरीजों की जांच तत्काल हो सके. साथ ही जिला स्तरीय टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कैंप व फांगिग भी कराया जा रहा है. इस संबंध में एसीएमओ सह जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी व कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा. एसपी सिंह ने कहा है कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विभाग पैनी नजर रखे हुए है. मरीजों की जांच कीट से तथा इलायजा कंफर्म के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.