23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंपल जांच में डेंगू व चिकनगुनिया के तीन मरीजों की हुई पहचान

मधुबनी :जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा बीते दिनों जयनगर से संदिग्ध सात डेंगू मरीजों में से दो मरीज डेंगू व एक मरीज चिकन गुनिया के रूप में पहचान की गयी है. जिसकी पुष्टि डीएमसीएच के माइक्रोवायोलॉजी विभाग के जांच के बाद किया गया है. जयनगर के शहरी क्षेत्रों में गत सप्ताह डेंगू प्रभावित मरीजों की चर्चा […]

मधुबनी :जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा बीते दिनों जयनगर से संदिग्ध सात डेंगू मरीजों में से दो मरीज डेंगू व एक मरीज चिकन गुनिया के रूप में पहचान की गयी है. जिसकी पुष्टि डीएमसीएच के माइक्रोवायोलॉजी विभाग के जांच के बाद किया गया है. जयनगर के शहरी क्षेत्रों में गत सप्ताह डेंगू प्रभावित मरीजों की चर्चा के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया.

जिसके बाद जयनगर अनुमंडल में सीएस, एसीएमओ सहित जिला सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मियों का दौड़ा शुरू हुआ. अनुमंडल क्षेत्र में कई दर्जन डेंगू प्रभावित मरीजों के होने की आशंका जताया गया है. जिसके बाद जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा सात मरीजों का प्लेटलेट्स जांच के लिए सैंपल डीएमसीएच भेजा गया.
निवार को डीएमसीएच के माइक्रोवायोलॉजी विभाग द्वारा तीन मरीजों में से दो डेंगू मरीज व एक चिकन गुनिया मरीज के रूप में पुष्टि किया गया. डेंगू मरीजों में मुकेश कुमार 22 वर्षीय जयनगर निवासी व खुटौना निवासी 20 वर्षीय अरविंद कुमार एवं खुटौना निवासी 27 वर्षीय राजा कुमार चिकन गुनिया प्रभावित है. जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा इसके अलावा 4 अन्य मरीज 32 वर्षीय छोटू साह, 27 वर्षीय दुर्गा देवी, 22 वर्षीय आनंद कुमार व 24 वर्षीय पवन कुमार जयनगर का भी सैंपल प्लेट लेट्स के लिए भेजा गया था.
अस्पताल में नहीं हो रही प्लेटलेट्स जांच. अनुमंडलीय अस्पताल सहित पीएचसी में सीबीसी (कंपलीट ब्लड काउंटस) मशीन उपलब्ध होने के बाद भी डेंगू प्रभावित मरीजों की जांच नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण मरीजों को प्लेटलेट्स जांच के जांच के लिए निजी क्लिनिक व जांच घरों में जाने की मजबूरी होती है.
जहां जांच के एवज में मरीजों को पैसा भी खर्च करना पड़ता है. गत दिनों जयनगर में संदिग्ध डेंगू मरीजों की पहचान के बाद यह मामला सामने आया. हालांकि जिला स्तर से संदिग्ध मरीजों के सामने आने के बाद क्षेत्र में जागरूकता अभियान के साथ डेंगू के बचाव से फागिंग भी करवाया गया.
निजी जांच घर में ही करा रहे थे जांच . विदित हो कि जयनगर अनुमंडल में दर्जनों लोग संभावित डेंगू की चपेट में है. जिसकी पुष्टि अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर के उपाधीक्षक डा. एसके विश्वकर्मा ने भी पुष्टि किया है कि अनुमंडल क्षेत्र में 2-3 दर्जन डेंगू प्रभावित में से 10 मरीजों का ही अनुमंडलीय अस्पताल में प्लेट लेट्स जांच किया गया.
जिला सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा डीएमसीएच में जिन सात संदिग्ध डेंगू मरीजों का सैंपल भेजा गया वे सभी निजी जांच केंद्रों में ही अपनी जांच करा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीबीसी मशीन उपलब्ध कराया गया है. जिससे मरीजों का कंपलीट ब्लड काउंट्स अस्पताल में मुफ्त हो सके. लेकिन स्वास्थ्य संस्थानों के उदासीनता के कारण यहां जांच प्रभावित हो रहा है.
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसके विश्वकर्मा से जब इस संबंध में जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि मेरे यहां जो मरीज आयेंगे उन्हीं की हम जांच करते हैं. जानकारों की माने तो डेंगू प्रभावित मरीजों का प्लेट लेट्स तेजी से गिरता है. जिसके कारण मरीज इसकी जांच प्रतिदिन करानी पड़ती है. इस संबंध में एसीएमओ सह जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि जयनगर अनुमंडल में डेंगू प्रभावित मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में कीट भी उपलब्ध करा दिया गया है.
जिससे की मरीजों की जांच अस्पतालों में मुफ्त हो सके. तथा अस्पताल द्वारा जांच के बाद जिला सर्वेक्षण कार्यालय को इसकी अद्यतन सूचना दी जा सके. उन्होंने बताया कि डेंगू प्रभावित मरीजों के कारण शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ फौगिंग भी कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें