जयनगर : प्रखंड महकमा द्वारा अवैध पटाखा दूकानों और गोदामों में छापेमारी से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में एसडीओ शंकर शरण ओमी, एसडीपीओ सुमित कुमार, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ चंद्रकांता, ईओ अमित कुमार, एसएचओ एसएन सारंग समेत कई पुलिस बल शामिल थे.
छापेमारी दल द्वारा मेन रोड, किराना गली समेत कई स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी में पटाखा गोदाम, घर और दूकानों से लाखों रूपये मूल्य का पटाखा जब्त किया. दंडाधिकारी के निगरानी में कई दुकानों का ताला भी तोड़ा गया. छापेमारी की भनक मिलते ही फुटपाथ पर पटाखे बेच रहे दुकानदारों ने सड़कों के किनारे सजी अपनी पटाखे की दुकान हटा ली. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेच रहे गोदाम और दुकानों में छापेमारी जारी है.