मधुबनी : पोशाक, छात्रवृत्ति सहित अन्य मदों में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपये की अवैध निकासी मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने मधवापुर के सेवा निवृत बीइओ उमेश बैठा व बीइओ शशि शेखर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. स्थापना डीपीओ विद्यानंद ठाकुर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने आये, पर देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
नगर थाना प्रभारी का कहना था कि इसका क्षेत्र मधवापुर, खुटौना, घोघरडीहा, झंझारपुर व अंधराठाढ़ी है. ऐसे में कानूनन नगर थाना में यह प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है. डीईओ ने यह आदेश डीपीओ एमडीएम इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा जमा किये गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर की है.
जानकारी के अनुसार मधवापुर में तत्कालीन बीइओ उमेश बैठा के द्वारा करीब 89 लाख रुपये की निकासी की गयी है. शशिशेखर पर खुटौना, घोघरडीहा, अंधराठाढ़ी, झंझारपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई है. शशिशेखर ने करीब 51 लाख रुपये की अवैध निकासी की है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने विद्यालय के किसी शिक्षक को झांसे में लेकर पोशाक व छात्रवृत्ति राशि की निकासी की. पैसे को विद्यालय में नहीं जाने दिया.