फुलपरास : थाना क्षेत्र के खोपा चौक के निकट एन एच 57 सड़क पर एक युवक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी है. कुछलोग इस मौत का कारण अज्ञात वाहन से ठोकर लगने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे कथित तौर पर हत्या कर शव को सड़क पर फेंक देने की बात कर रहे हैं. मृतक की पहचान घोघरडीहा प्रखंड के विशनपुर पंचयात के कोनार गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव (20 )वर्ष के रूप में हुई. घटना सोमवार देर शाम की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल कुमार अपने बाइक मेे पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था. लेकिन इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर घटनास्थल से बाइक बरामद नहीं होने से लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है.
बता दे कि मृतक की बाइक घटनास्थल से बरामद नहीं होना और मंगलवार रात को बाइक बरामद होना जांच का विषय बन गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष महफूज आलम ने मंगलवार रात को बाइक बरामद होने की पुष्टि करते हुए आगे कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. डीएसपी सुनीता कुमारी ने घटना के बाबत फिलहाल कुछ भी कहने से मना करते हुए कहा कि सभी तथ्यों की जानकारी ले रहे हैं.