22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या में पांच पर प्राथमिकी

श्रीनगर : थाना क्षेत्र के टाड़ टोला में गुरुवार की रात विश्वकली देवी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतका के पुत्र बरमा बीन ने शुक्रवार को पुलिस को दिए अपने आवेदन में पड़ोस के दो महिलाओं समेत पांच लोगों को नामजद किया है. घटना के बारे में […]

श्रीनगर : थाना क्षेत्र के टाड़ टोला में गुरुवार की रात विश्वकली देवी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मृतका के पुत्र बरमा बीन ने शुक्रवार को पुलिस को दिए अपने आवेदन में पड़ोस के दो महिलाओं समेत पांच लोगों को नामजद किया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विश्वकली देवी खाना खाने के बाद दरवाजे पर बैठी थी.

तभी गोली चली. गोली की आवाज सुनकर परिवार की बहू रेणू देवी दौड़कर बाहर आई तो देखा कि विश्वकली देवी लहूलुहान पड़ी थी और ब्रह्मा बीन, हीरा बीन, हीरा बीन की पत्नी, अमेरिका बीन, अमेरिका बीन की पत्नी तथा धनलाल बीन भाग रहे थे. उसने फोन पर बरमा बीन को इसकी जानकारी दी. बरमा बीन ने बताया कि वह उस समय पुजहां स्थित अपने दूसरे आवास पर था. तभी मां विश्वकली देवी को गोली मारे जाने की जानकारी मिली. जब तक वह घर पहुंचा तब तक वह मर चुकी थी.

उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. गांव वालों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कोई पूर्व का विवाद तो कोई जमीनी विवाद हत्या की वजह बता रहा है. कुछ लोगों ने खेत बेंच कर घर में पैसे रखे होने की बात कही है. लेकिन प्राथमिकी में किसी कारण का खुलासा नहीं किया गया है.थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें