खजौली : थाना क्षेत्र के बेंता काकरघटी पंचायत के बेंता गांव के वार्ड 4 में एक कच्चा घर गिर जाने से दीवार के नीचे दबकर एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. वर्षा के कारण बेंता गांव निवासी महेंद्र सिंह अपने घर में बैठे थे. उसी समय कच्चा घर उनके शरीर पर गिर गया. जहां घटना स्थल ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह मंगलवार की सुबह दीवार में बांस का सहारा दे रहा था. बारिश के कारण ईंट का कच्चा दीवार झुक गया था. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ था. वहीं मुखिया अब्दुल कादिर ने बताया कि महेन्द्र सिंह की मौत हुई है. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि दीवार में दबकर मौत की जानकारी प्राप्त हुई है.
मृतक के परिवार द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर पुलिस घटना स्थल से वापस आ गयी. मौके पर सीओ संजय कुमार साही, मुखिया अब्दुल कादिर, प्रमुख कुमारी उषा, शिक्षक सतीश कुमार, पंसस मो.अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.