25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से खाना बनाने व खाने में दुश्वारियां

प्रशासन की तरफ से लोगों को नहीं मिल रही कोई सहायता महादलित बस्ती में जल जमाव से बढ़ी लोगोंकी परेशानी मधुबनी : पिछले तीन दिनों से शहर में हुई भारी बारिश से हुए जल जमाव से शहरवासी त्रस्त हैं. हर मुहल्ले एंव गलियों में जल जमाव लगा हुआ है. शहर के सैकड़ों घरों में पानी […]

प्रशासन की तरफ से लोगों को नहीं मिल रही कोई सहायता

महादलित बस्ती में जल जमाव से बढ़ी लोगोंकी परेशानी
मधुबनी : पिछले तीन दिनों से शहर में हुई भारी बारिश से हुए जल जमाव से शहरवासी त्रस्त हैं. हर मुहल्ले एंव गलियों में जल जमाव लगा हुआ है. शहर के सैकड़ों घरों में पानी घुसा हुआ है. कहीं लोग पानी में ही उंचे स्थानों पर चूल्हा जला कर गृहणी खाना बना रही हैं. तो कहीं अन्य ऊंचे स्थान पर खाना बनता है और वहीं पर खाना खाकर लोग वापस अपने घर आते हैं. दिन पानी में ही गुजर जाता है तो रात में फिर किसी दूसरे के घर में सोने चले जाते हैं. घर में सांप कीड़े भी आने लगे हैं. बच्चे न खेल पा रहे हैं और बूढे घर से नहीं निकल पा रहे हैं.
किससे सुनायें दुखड़ा
भौआड़ा वार्ड नंबर 22 के मो. इसराइल ने बताया कि हम लोग पानी में बर्बाद हो गये. घर में रखे सारे अनाज व कपड़ा पानी में डूब कर खराब हो गया. फूस का घर है वह भी गिर गया. आखिर कब तक हम लोग इस पानी में रहने को विवश रहेंगे. जिला प्रशासन पानी को निकालने का प्रयास क्यों नहीं कर रहा है. जिनके घर पर छत है वो तो उपर से होने वाली बारिश में भींग नहीं रहे हैं. पर हमारे फूस के घर के गिर जाने के बाद परिवार की क्या स्थिति है इसकी कल्पना नही की जा सकती है.
मो. धोबी अंसारी ने कहा कि हम अपना दुखड़ा लेकर कहां जाये, क्योंकि घर से निकलने का रास्ता ही बंद हो चुका है. कमर भर से अधिक पानी सड़क पर लगा हुआ है. घर के अंदर का हाल तो और बुरा है ऐसे में किससे सुनाउं अपना दुखड़ा. बाढ़ में तो राहत भी मिलता है. इसमें तो राहत नाम की चीज भी नहीं मिलता. घर में खाना बनाने का कुछ भी सामान नहीं बचा है. सारा सामान बिखड़ा पड़ा है.
कई घरों का मोटर जला
कमोबेश यही हाल रिहायशी कॉलोनियों का भी है. भूप नारायण सिंह कॉलोनी, बीएन झा कॉलोनी, आदर्श नगर, प्रगतिनगर, जेपी कॉलोनी, हनुमानबाग, प्रोफेसर कॉलोनी सहित दर्जनों कॉलोनियों के कई घरों का मोटर जल चुका है. आदर्श नगर कॉलोनी के इंद्रनाथ ठाकुर ने बताया कि घर में लगे मोटर के जल जाने से पीने की पानी का भयंकर किल्लत हो गया है. चारों ओर पानी लगे रहने के कारण बाजार से आने वाला पीने का पानी का जार भी नहीं आ सकता है.
श्री ठाकुर ने बताया कि कॉलोनी में ऐसे कई घर हैं जिनका मोटर बरसात के पानी के जल जमाव के कारण जल गया है. लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. प्रशासन द्वारा लोगों के समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जेपी कॉलोनी की गृहणी मनीषा चौधरी ने कहा कि जल जमाव के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दूध, सब्जी की किल्लत हो गयी है. घर में छोटे बच्चे रहने के कारण उन बच्चों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि शहर के लोगों को जल जमाव से मुक्ति कैसे मिलेगी.
नगर परिषद प्रशासन रोज यह दावा करती है कि शहर से पानी निकाला जा रहा है. पर रविवार की रात में बारिश तेज होने के कारण मोहल्लों में पानी बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें