30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्र कल से, तैयारी अंतिम चरण में

मधुबनी : आदि शक्ति जगदंबा का पूजनोत्सव कल से शुरू होगा. जिसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है. शारदीय नवरात्र में माता का आगमन गज रूढा(हाथी) वाहन से हो रहा है. जबकि गमन चरणायुद्य(मुर्गा) वाहन से होगा. शारदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि रविवार 29 अक्टूबर से प्रारंभ होगा. वहीं गमन 8 अक्टूबर […]

मधुबनी : आदि शक्ति जगदंबा का पूजनोत्सव कल से शुरू होगा. जिसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है. शारदीय नवरात्र में माता का आगमन गज रूढा(हाथी) वाहन से हो रहा है. जबकि गमन चरणायुद्य(मुर्गा) वाहन से होगा. शारदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि रविवार 29 अक्टूबर से प्रारंभ होगा. वहीं गमन 8 अक्टूबर मंगलवार को है. माता का गजरूढा आगमन फल वृष्टिप्रद है. वहीं माता का गमन चरणायुद्य पर गमन कई क्षेत्रों में शुभ का संकेत नहीं है.

ज्योतिष पंकज झा शास्त्री ने बताया कि गजरूढा आगमन से कहीं कहीं भारी वर्षा, अत्यधिक बारिश होने से अन्न हानि भी संभव है. वहीं चरणायुद्य गमन के कारण आपसी विवादों में वृद्धि, सांप्रदायिक उपद्रव, बाजार का कारोबार मंद, लोगों में मानसिक उग्रता में वृद्धि हो सकती है. नवरात्र पर्व अपने स्वरूप को लघुतम से विराट की ओर ले जाने की प्रक्रिया है. भगवती के स्वरूप में ही सब कुछ विद्यमान है.

जिसके कारण माता के शक्ति रूपों की साधना, आराधना, पूजा श्रवण, कथा, भजन, कीर्तन उल्लास पूर्वक मनाया जाता है. शक्ति उपासना का अभिप्राय प्राकृतिक स्वभाव अर्थात निद्रा, आलस्य, तृष्पा, कामवासना, भ्रांति, अज्ञान, मोह, क्रोध पर विजय प्राप्त करना है. महिषासुर रूपी राक्षस कोध्र का प्रतीक है.

वहीं रक्त बीज रूपी राक्षसं काम का प्रतीक है. उक्त सभी दुर्गुणों को अर्थात अविधा को नाश करने के लिए शक्ति के गुण, सदबुद्धि, लज्जा, पुष्टि, तुष्टि, शांति, श्रद्धा, कांति, सदवृति आदि गुणों का विकास करने के लिए ममता मायी माता की उपासना की जाती है. कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त प्रात: 6.16 से 10.30 तक है. इसके बाद दिन के 1.30 से 4.30 तक है. ज्योतिष पंकज झा शास्त्री के अनुसार समय अभाव के कारण कलश स्थापन दिन में कभी भी किया जा सकता है. प्रतिपदा तिथि का आरंभ शनिवार 28 सितंबर को रात्रि 12.29 के बाद तथा प्रतिपदा तिथि समाप्त रविवार रात 29 सितंबर रविवार रात्रि 10.11 बजे तक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें