11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से कई मोहल्ले जलमग्न

मधुबनी : शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा है. कई मुहल्लों में बारिश के पानी जमा होने के कारण आवागमन बाधित है. लोगों के घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. आलम यह है कि कई लोगों के घरों में पानी जमा हो जाने से घर छोड़ […]

मधुबनी : शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा है. कई मुहल्लों में बारिश के पानी जमा होने के कारण आवागमन बाधित है. लोगों के घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. आलम यह है कि कई लोगों के घरों में पानी जमा हो जाने से घर छोड़ चुके है. नगर परिषद द्वारा जल निकासी के लिए कोई सार्थक प्रयास भी नहीं किया जा रहा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. शहर का प्राय: हर नाला में पानी उफना गया है. नाला की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी पूरी तरह बाधित है.

कई कार्यालय परिसर में पानी जमा होने से काम काज के लिए लोगों को पहुंचने में परेशानी हो रही है. शहर के महिला कॉलेज रोड, गदियानी, अस्पताल रोड, ईद मोहम्मद चौक, आदर्श नगर कॉलोनी, बीएन झा कॉलोनी, तिरहुत कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, जेपी कॉलोनी सहित दर्जनों मुहल्लों में सड़कों पर घुटने भर पानी जमा है. प्रभात खबर की वार्ड नंबर 7 के आदर्श नगर कॉलोनी की पड़ताल की.

आदर्शनगर में नाव चलने की स्थिति . शहर के वार्ड नंबर 7 के आदर्श नगर कॉलोनी में जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कॉलोनी की प्राय: सभी सड़कों पर पानी जमा है. मुख्य सड़क की स्थिति ऐसी है कि यहां से परिचालन पूरी तरह बाधित है. जीर्ण शीर्ण सड़क पर ईंट का टुकड़ा दिये जाने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है. नप प्रशासन पूरी तरह से मुकदर्शक बनी हुई है. जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोगों की बात सुनी नहीं जा रही है. महिला, बच्चे व बूढे घर में कैद हो कर रह चुके हैं. बीमार व्यक्ति इलाज के लिए नहीं जा पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें