मधुबनी : जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर लंबी दूरी के ट्रेनों का विलंब से परिचालन मंगलवार को भी जारी रहा. इससे परदेश वे आने और जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस सोमवार को तय समय शाम के 6.30 बजे से 19 घंटा बिलंब से मंगलवार को 2 बजे पहुंची. बिलंब परिचालन के कारण मंगलवार को जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन रद्द कर दिया गया.
जिसके कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. वहीं अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस तय समय रात्रि 11.40 से 1.30 घंटा, पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर तय समय रात्रि के 12.12 से 4.40 घंटा, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस तय समय सुबह के 7.15 से 1.15 घंटा, मनिहारी-जयनगर जानकी एक्स्रपेस तय समय सुबह 8.56 से 1.40 घंटा, हावड़ा-जयनगर धुलियान सवारी गाड़ी तय समय सुबह 10.10 से 3 घंटा, राजेन्द्र नगर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तय समय दोपहर 1.51 से 1 घंटा बिलंब से पहुंची.
जमीन को कराया खाली
बाबूबरही. लोक शिकायत निवारण विभाग में प्रखंड क्षेत्र के तिरहुता पंचायत के बलानसेर गांव निवासी ध्रुव लाल राउत के द्वारा दायर वाद के आलोक में बाबूबरही सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सरकारी रास्ते की अतिक्रमण जमीन को खाली कराया गया. सीओ ने कहा कि ध्रुव लाल रावत के घर जाने वाले रास्ते में गांव के ही रामबाबू रावत ने जमीन को अतिक्रमण कर एक झोपड़ी खड़ा कर लिया था. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीआई प्रमोद कुमार मंडल, बीसीओ शंभू पासवान के अलावे खजौली व राजनगर थाने की पुलिस मौजूद थे.