Advertisement
मधुबनी : उल्का पिंड की जांच के लिए पहुंचे भू -वैज्ञानिक
दो सदस्यीय टीम करेगी मामले को लेकर तहकीकात मधुबनी : लौकही प्रखंड के कौरियाही में 22 जुलाई को मिले उल्कापिंड के स्थल की जांच करने भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई, बिहार, पटना की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को पहुंची. टीम के सदस्यों नवनीत रंजन एवं उदीप्ता कर, सहायक भू-सर्वेक्षक ने उल्कापिंड के संबंध में जिला […]
दो सदस्यीय टीम करेगी मामले को लेकर तहकीकात
मधुबनी : लौकही प्रखंड के कौरियाही में 22 जुलाई को मिले उल्कापिंड के स्थल की जांच करने भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई, बिहार, पटना की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को पहुंची.
टीम के सदस्यों नवनीत रंजन एवं उदीप्ता कर, सहायक भू-सर्वेक्षक ने उल्कापिंड के संबंध में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से जानकारी ली. टीम बरामद स्थल एवं उसके आस-पास की जांच करेगी. ज्ञात हो कि 22 जुलाई को लौकही प्रखंड के महादेवा गांव कोरियाही चौक के नजदीक एक खेत मे बारिश होने के दौरान दिन के एक बजे आसमान से एक पत्थर बहुत तेज आवाज के साथ जमीन पर गिरा था.
पत्थर के गिरते ही वह जमीन के अंदर धंस गया. खेत मे काम कर रहे मजदूरों ने पत्थर को जमीन खोदकर निकाला. उस पत्थर में चुंबकीय गुण पाया गया. पत्थर को जिला पदाधिकारी की पहल पर मधुबनी जिला मुख्यालय के कोषागार में रखा गया. 24 जुलाई को उसे जांच के लिए पटना भेजा गया था. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं उस पत्थर का अवलोकन किया व जांच के आदेश दिये. पत्थर को फिलहाल बिहार म्यूजियम में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement