मधुबनी : सदर अस्पताल में इलाज के आये मरीजों के परिजन तथा शहर में आए अन्य लोगों को रहने के लिए अस्पताल परिसर में रैन बसेरा का निर्माण होगा. सरकार से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. इस पर 86 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. ये निर्णय नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
बुधवार को मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. केवल स्थल का चयन करना है. पार्षद मनीष कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए सबसे उपर्युक्त स्थल अस्पताल परिसर होगा. इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी. शहर में नप की जमीन पर बनेगा बाजार, बुडको से लिया जायेगा ऋण
वहीं नगर परिषद की आय श्रोत में वृद्धि के लिए नगर परिषदीय भूमि पर बाजार निर्माण के लिए बुडको से ऋण लेने के लिए सदस्यों ने सहमति जतायी. बैठक में मुख्य पार्षद सुनैना देवी, उपमुख्य पार्षद बारिश अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी, सदस्य मनीष कुमार सिंह, सुनीता देवी तथा जयशंकर साह उपस्थित थे. विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पर भड़के वीसी बैठक में प्रस्ताव संख्या 4 पर ज्योंहि चर्चा शुरू हुई उपमुख्य पार्षद भड़क उठे.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैठक मेंकेवल विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति संबंधि प्रस्ताव लाया जाता है. एक वर्ष पूर्व जिन योजनाओं पर काम तक शुरू हुआ. पहले इसका निर्माण पूरा किया जाय. मुख्य पार्षद ने कहा सभी योजनाओं का निर्माण पूरा होगा. जो संवेदक निर्माण समय पर कार्य पूरा नहीं कर रहे है. उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. वहीं बैठक में सदस्यों ने शहर में जल जमाव का भी मुद्दा उठाया. उपमुख्य पार्षदबारिश अंसारी व सुनीता देवी ने कहा कि जल जमाव वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या है. इसका समाधान किया जाय.
ये प्रस्ताव हुए पारित
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में चार प्रस्ताव चर्चा के बाद पारित हुए. जिसमें गत बैठक की संपुष्टि, नगर परिषद की आय श्रोत में वृद्धि के लिए हुडको से ऋण प्राप्त कर बाजार निर्माण किया जाना, अस्पताल परिसर में रैन बसेरा का निर्माण तथा विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पर विचार शामिल हैं.