10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख नकद सहित करीब छह लाख के जेवरात की लूट

मधुबनी/राजनगर : राजनगर थाना के बेल्हबार गांव में सेवानिवृत शिक्षक योगेंद्र चौधरी के घर बीते बुधवार की रात हथियारो से लैश डकैतों ने भीषण डाका डाला है. करीब बीस की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से गृह स्वामी के दामाद को बुरी तरह घायल कर […]

मधुबनी/राजनगर : राजनगर थाना के बेल्हबार गांव में सेवानिवृत शिक्षक योगेंद्र चौधरी के घर बीते बुधवार की रात हथियारो से लैश डकैतों ने भीषण डाका डाला है. करीब बीस की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से गृह स्वामी के दामाद को बुरी तरह घायल कर दिया है. घटना के दौरान कई नकाबपोश थे तो कइ अपने चेहरे को खुला रखे थे. बताया जा रहा है कि अपराधी डाकेजनी करने के बाद लोगों व पुलिस को आते देख पैदल ही खेत के रास्ते भाग निकले.

बाद में वे किस वाहन से भागे यह पता नहीं चल सका है. पुलिस ने इस मामले में एक लाइनर मिश्री पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यहां यह बता दें कि गृह स्वामी के पुत्र चंद मोहन चौधरी वर्तमान में मुजफ्फरपुर में प्रोविडेंट फंड के अधिकारी हैं और आज ही घटना की सूचना के बाद से गांव पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार इस डाकेजनी में डकैतों ने एक लाख नकद सहित छह लाख के सोने व चांदी के जेबरात लूट लिया है. घटना के संबंध में गृह स्वामी योगेंद्र चौधरी ने बताया कि रात 12.35 बजे लगभग 20 की संख्या में डकैत आंगन की दीवार फांद कर घर के ग्रील का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया.
डकैतों ने गृह स्वामी श्री चौधरी उनके पुत्र शिक्षक श्रवण कुमार एवं दामाद बाल बोध झा के कमरे को बल पूर्वक खुलवाया. डकैत खुद को प्रशासन का आदमी बताकर घर के किवाड़ को खुलवाया. डकैतों ने कहा कि वे गांजा घर में रखे होने की जांच करने आए हैं. डकैतों के पास रिवाल्वर, कुल्हाड़ी एवं धारदार हथियार था. डकैतों ने गृहस्वामी के दामाद बालबोध झा के कमरे का जबरन खुलवाने का प्रयास किया. जब बालबोध झा ने किवाड़ नहीं खोला तो किवाड़ की कुंडी को बल पूर्वक तोड़कर घर में प्रवेश किया. विरोध करने पर श्री झा पर धारदार हथियार से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया.
घर में आलमीरा एवं ट्रंक के ताला को तोड़कर उसमें रखा सोना व चांदी के जेवर सहित एक लाख रुपये लूट लिया. गृहस्वामी ने बताया कि अधिकांश डकैत हाफ पेंट व गंजी में था. कुछ लुंगी भी पहने हुए थे. उनमें से 4 से 5 डकैत के चेहरे पर नकाब लगा हुआ था. वे हिंदी व मैथिली में बात कर रहे थे. श्री चौधरी ने कहा कि उनके कमरे में 5 की संख्या में डकैत घुसे थे. उनके कमरे की तलाशी के बाद उन्हें कमरे में बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद डकैत उनके पुत्र श्रवण कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर शांत रहने का इशारा किया. उस कमरे के हर सामान को खंगाला.
गृह स्वामी ने बताया कि एक डकैत घर के बाहर निगरानी कर रहा था. जबकि एक डकैत उनके ही घर के बांस की सिढी से छत पर चढकर निगरानी करने लगा. गृह स्वामी ने बताया है कि जब अपराधियों ने उन्हें घर में बंद कर दिया तो वे मोबाइल से पूर्व सरपंच को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद सरपंच ने राजनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. संयोग से राजनगर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी उस वक्त बेल्हवार गांव में ही थी.
सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी घटना स्थल की ओर आने लगा. आशंका जतायी जा रही है कि छत पर निगरानी में लगे अपराधी ने पुलिस व ग्रामीण को आते देखा तो इसकी सूचना अपने अन्य साथियों को दिया और फिर सभी पैदल ही खेत के रास्ते भाग निकले. पुलिस कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया. पर अपराधी भाग निकले. बाद में एसपी सत्यप्रकाश व एएसपी कामिनी बाला मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें