21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी बैराज से छोड़ा गया पानी लौकही के कई इलाकों में फैला

बीते शुक्रवार से छोड़ा जा रहा है पानी लौकही : नेपाल के कोसी बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण अचानक ही क्षेत्र के अटरी पंचायत में मुख्य कोसी नहर व शाखा नहर में पानी आ गया है. जिससे आस पास के गांव के खेतों में पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि खेत के खाली […]

बीते शुक्रवार से छोड़ा जा रहा है पानी

लौकही : नेपाल के कोसी बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण अचानक ही क्षेत्र के अटरी पंचायत में मुख्य कोसी नहर व शाखा नहर में पानी आ गया है. जिससे आस पास के गांव के खेतों में पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि खेत के खाली होने के कारण अधिक नुकसान नहीं हो सका है. अगात खेती करने वाले किसानो द्वारा गिराये गये बिचरा जरूर बर्वाद हो गया है.
जानकारी के अनुसार कोसी बैराज से शुक्रवार की शाम से अचानक ही पानी छोड़ना शुरू कर दिया. अब तक करीब एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी लौकही होकर निकलने वाली कोसी नदी की शाखा में प्रवेश किया. बताया जा रहा है कि पानी रोकने के लिये ही शाखा नहर के पास फाटक मरम्मत का कार्य हो रहा है. इसी दौरान नहर में अचानक बिना जानकारी के पानी छोड़े जाने से आसपास के खेतों में पानी भर गया है.
पानी जमा हो जाने से स्थानीय प्रभावित किसान मुशहरु यादव, मनोज कुमार, मोहन यादव आदि किसानों ने बताया कि यदि पानी की निकासी जल्द ही नही हुई तो खेत मे लगे धान का बिचड़ा नष्ट हो जाएगा. एक तो हमलोग इतनी मुश्किल परिस्थितियों में खेती करते हैं ऊपर से यह स्थिति हमलोगों की चिंता और बढ़ा दी है. मालूम हो कि यह पानी विगत शुक्रवार की शाम से ही छोड़ा जाना प्रारंभ हुआ जो अभी तक जारी है. इधर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है.
शाखा नहर व मुख्य नहर में जगह-जगह बांधों के क्षतिग्रस्त होने के कारण अन्य जगहों से भी पानी का बहाव हो रहा है. इस बारे में पूछने पर फाटक निर्माण कर रहे कर्मियों में रंजन भारती व विपिन सिंह से बताया कि हमलोगों को बिना सूचना के नहर में पानी छोड़ दिया गया है. इस कारण फाटक निर्माण कार्य मे भी बाधा उत्पन्न हो रही है. फिलहाल हमलोगों ने इसकी सूचना अपने हेड ऑफिस में दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें