मधुबनी : अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए पुलिस महकमा में गश्ती को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने पुलिस पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. एसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग में सभी पुलिस अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि गश्ती के दौरान वाहन से उतर कर गलियों में जाकर निरीक्षण करें.
रात्रि गश्ती में वाहन चेकिंग निश्चित रूप से करें. संदेहास्पद स्थिति में मिलने वाले किसी व्यक्ति को देखने पर उससे गहन पूछताछ करें एवं उसकी सही पहचान के बाद ही उसे छोड़े.
गश्ती पंजी रखें. एसपी ने बताया कि गश्ती के दौरान वाहन में गश्ती पंजी रखें. गश्ती पंजी में गश्त पर जाने वाले पुलिस अधिकारी व जवान का नाम अंकित रहना चाहिए. वरीय पदाधिकारी द्वारा कभी भी गश्ती का औचक निरीक्षण किया जा सकता है. वरीय पदाधिकारी गश्ती के निरीक्षण के क्रम में गश्ती पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे.
एसपी ने बताया कि दिवा गश्ती में प्रत्येक थानाध्यक्षों के क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों की सूची बनाकर हर बैंक के निरीक्षण का निर्देश दिया है. बैंक में अनावश्यक रूप से खड़े लोगों की पहचान पत्र की जांच करें. बैंक परिसर के बाहर खड़े पल्सर जैसे वाहनों की जांच कर उसके स्वामी की पहचान करें.