मधुबनी : रमजान माह का अंतिम जुमे की अलविदा नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा किया गया. अंतिम जुमे को लेकर रोजेदारों का उत्साह देखते ही बनता था. बाटा चौक के जामा मस्जिद, बड़ी बाजार, मदरसा इस्लामिया, लाहोनगर भौवारा,सहित शहर के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा नमाज बड़े ही शिद्दत के साथ अदा किया गया. बड़ी संख्या में रोजेदार नमाज में शामिल हुए.
Advertisement
रमजान के आखिरी जुमे की रोजेदारों ने अदा की नमाज
मधुबनी : रमजान माह का अंतिम जुमे की अलविदा नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा किया गया. अंतिम जुमे को लेकर रोजेदारों का उत्साह देखते ही बनता था. बाटा चौक के जामा मस्जिद, बड़ी बाजार, मदरसा इस्लामिया, लाहोनगर भौवारा,सहित शहर के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा नमाज बड़े ही शिद्दत के साथ अदा किया गया. बड़ी संख्या […]
बाटा चौक पर लोगों की संख्या अधिक होने के कारण रोजेदारो ने रोड पर नमाज अदा किया. इस दौरान किसी प्रकार परेशानी न हो, इसके लिये थाना चौक पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. इस मौके पर मौलाना जमाल अब्दुल नासिर कासमी ने कहा है कि रमजान मुबारक माह के आखिरी अलविदा जुम्मा के मौके पर मस्जिदों में इमामों ने मुल्क से मुखातिब होकर कहा कि जिन लोगो ने रंजन के माह में रोजा रखा,तराबी पढ़ी, नमाजों का एहतेशाम किया और अपने गुनाहों पर शर्मिंदा होते रहे ऐसे बंदों से यकीनन अल्लाह राजी होते हैं.
जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया ऐसे बंदों से अल्लाह नाराज होते हैं. मौलाना कासमी ने कहा कि मजीद में ये भी कहा गया है कि जिन लोगो ने रमजान के महीने को पाया है वे खुशनसीब है . यह रमजान के आखिरी सप्ताह चल रहा है . इसका हर बंदा पूरी तब्बजो से अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे. इसमें तौबा करने वालों को अल्लाह माफ भी कर देता है.
खरीदारी शुरू . इधर, ईद को लेकर बाजार मे खरीदारी शुरू कर दी गयी है. चप्पल जूता, कपड़े के दुकान सहित सेबइयां, ईत्र की खरीदारी करने के लिये लोगों की भीड़ दुकान पर आने लगी है. नये नये कपड़े बाजार में खरीद हो रहे हैं. बाजार के बाटा चौक, शंकर चौक, गिलेशन बाजार, महिला कॉलेज रोड, कोतवाली चौक सहित अन्य जगहों पर दुकान मे खरीदारों की भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement