रामपट्टी(मधुबनी) : राजनगर थाना क्षेत्र के रघुवीरचक उत्तरी गांव में दूल्हे को शराब के नशे में देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हा को जयमाला के लिए वाहन से उतार के स्टेज पर चढ़ाया गया तो वह नशे में झूम रहा था. यह देखकर कर लड़की शादी नहीं करने का निर्णय लिया.
रघुवीर चक उत्तरी गांव में शत्रुघ्न राम की बेटी राधा कुमारी की शादी 12 मई को सकरी ब्रह्मपुर गांव निवासी चंद्र राम के बेटे सुमन कुमार से होनी थी. शादी की सारी तैयारी कर ली गयी थी. शादी से पहले इन समुदाय में होने वाले कुमरम का रस्म भी संपन्न हो गया था. जयमाल के लिये स्टेज बना था. तय समय से बरात दरवाजे पर पहुंची. शुरुआती रस्म के बाद जब जयमाल का समय आया तो दुल्हे को वाहन से उतारा गया.
इसी दौरान लड़का लड़खड़ाते कदमों से किसी प्रकार अपने भाई का सहारा लेकर स्टेज तक पहुंचा. राधा भी अपने परिवार की महिलाओं व सखियों संग हाथ में माला लिये पहुंची. जैसे ही जयमाल के लिए दुल्हा को कुर्सी से उठाया गया, राधा ने दुल्हा को शराब के नशे में झूमते देखा. वह सिर्फ झूम ही नहीं रहा था बल्कि गाली गलौज भी कर रहा था. यह देख राधा ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया और स्टेज से नीचे उतर गयी.