24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में 13-14 तक आंधी-पानी की संभावना

मधुबनी : अगले 72 घंटे के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है. आगामी 13-14 मई के आसपास उत्तर बिहार में आंधी-पानी की संभावना बन रही है. यह कहना है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का है. आगामी 15 मई तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर […]

मधुबनी : अगले 72 घंटे के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है. आगामी 13-14 मई के आसपास उत्तर बिहार में आंधी-पानी की संभावना बन रही है. यह कहना है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का है. आगामी 15 मई तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. तराई व मैदानी जिलों में 13-14 मई के आसपास कहीं-कहीं गरज वाले बादल बनने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.

वर्षा के दौरान कुछ स्थानों पर हवा तेज रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. अगले 1 से 2 दिनों तक पछिया व उसके बाद मुख्यत: पुरवा हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है. जिसकी औसत रफ्तार 10 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा के बीच रह सकता है.

बारिश की संभावना को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि कार्यों में अतिरिक्त सावधानी बरतने का सुझाव दिया है. फसलों में सिंचाई स्थगित करने को कहा है. हल्दी की बुआई 15 मई से शुरू करने की नसीहत दी है. हल्दी की राजेन्द्र सोनिया, राजेन्द्र सोनाली किस्में उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित बताया गया है. किसान अब ओल की रोपाई अब संपन्न करने का प्रयास करें.

खरीफ मक्का व धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी करने के लिए समय अनुकूल करार दिया है. स्वस्थ पौध के लिए नर्सरी में सड़ी हुई गोबर की खाद का व्यवहार करें.
एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई के लिए 800-1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में क्यारी की चौड़ाई 1.25-1.5 मीटर व लम्बाई सुविधा अनुसार रखने की बात कही है. बता दें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह मई महीने के दूसरे सप्ताह में होने वाले सामान्य तापामान से करीब 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह भी सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस उपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें