मधुबनी/ रहिका : लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में भारत के निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को पूरा करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान तहत रहिका प्रखंड कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई. यह बाइक रैली सौराठ, चभच्चा मोड़, रेलवे स्टेशन होते हुए संस्कृत उच्च विद्यालय जलधारी चौक मधुबनी पहुंची.
Advertisement
मतदाता जागरुकता के लिए बाइक रैली का आयोजन
मधुबनी/ रहिका : लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में भारत के निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को पूरा करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान तहत रहिका प्रखंड कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई. यह बाइक रैली सौराठ, चभच्चा मोड़, रेलवे स्टेशन होते हुए संस्कृत उच्च विद्यालय जलधारी चौक […]
जहां इसका समापन हुआ. मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस बाइक रैली को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार लोग शामिल थे. यह लोग रास्ते में आने वाले प्रमुख चौक चौराहों पर रुकते रहे और वहां मौजूद लोगों से जन संपर्क भी किया. साथ ही नारा लगाकर सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने की अपील की.
बताते चलें कि 6 मई 2019 को मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है. और इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बाइक रैली में संजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रहिका, संजीत कुमार, अंचलाधिकारी, रहिका, डॉ. अभिषेक कुमार, समन्वयक स्वीप कोषांग, मधुबनी, अफाक़ अहमद, वरीय प्रशिक्षक, ईवीएम प्रशिक्षण सेल, मधुबनी, उमेश कुमार के साथ साथ अभिषेक आकाश, धर्मेंद्र कुमार, विकाश कुमार, आकाश गुप्ता, आदित्य रंजन, रमेश कुमार, राहुल कुमार, सहादत हुसैन, उमाशंकर झा, सुभाष चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
जीविका ने निकाली जागरुकता रैली . मकसूदा एवं धेपुरा लक्ष्मीपुर गांव में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए डाक्टर ऋचा गार्गी ने कहा कि आपका एक- एक मत राष्ट्र के भविष्य को तय करता है. मतदान करने के लिये आगे आएं. साथ ही साथ अपने आस – पड़ोस के मतदाताओं को प्रेरित करें और इस महापर्व को उत्साह के साथ मनाएं. इस अभियान के दौरान बीपीएम रहिका, शशि शेखर, प्रबंधक संचार, पद्माकर मिश्र, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण रमण कुमार, नीर नीरज क्षेत्र से आये कर्मी में दीपक कुमार, कांति कुमारी, कुंदन कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे. मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement