मधुबनी : भैरवस्थान थाना क्षेत्र में करीब चार वर्ष पूर्व हुए दीपक चौधरी हत्या कांड मामले की सुनवाई द्वितीय एडीजे सह विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार सिन्हा के न्यायालय में बुधवार को हुई. न्यायालय ने दोनों पक्षों के बहस सुनने के बाद आरोपी भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेंहथ निवासी बमबम झा को दफा 302 भादवि में दोषी करार किया है. सजा पर सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.
Advertisement
चर्चित दीपक चौधरी हत्याकांड में बमबम झा दोषी
मधुबनी : भैरवस्थान थाना क्षेत्र में करीब चार वर्ष पूर्व हुए दीपक चौधरी हत्या कांड मामले की सुनवाई द्वितीय एडीजे सह विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार सिन्हा के न्यायालय में बुधवार को हुई. न्यायालय ने दोनों पक्षों के बहस सुनने के बाद आरोपी भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेंहथ निवासी बमबम झा को दफा 302 भादवि में […]
क्या है मामला. अपर लोक अभियोजक मणीकांत झा के अनुसार 15 अक्तूबर 2015 को सूचक विजय चौधरी व उसका पुत्र दीपक चौधरी (मृतक) गांव के ही दुर्गा स्थान में हो रहे आरती में गया था. करीब 8.30 में सूचक विजय चौधरी घर लौट रहा था. इसी दौरान देखा कि आरोपी बमबम झा उसके बेटा दीपक चौधरी को लेकर पकड़े थे. जब तक वह दौड़कर जाता तब तक आरोपी ने दीपक चौधरी को हंसुआ से उसके पेट में घोंप कर जख्मी कर दिया. जब सूचक उसे पानी पिलाने का प्रयास कर ही रहा था. इसी दौरान दीपक चौधरी की मौत हो गयी.
घटना के चार दिन पहले दिल्ली से सपरिवार आया था सूचक. सूचक विजय चौधरी अपने परिवार के साथ 11 अक्टूबर 2015 को डेढ़ साल बाद दुर्गा पूजा के अवसर पर घर आया था. लेकिन इसी दौरान 15 अक्टूबर 2015 को दुर्गा मंदिर में आरती के बाद हुए झगड़ा में दीपक चौधरी की जान चली गई. इस बाबत विजय चौधरी के द्वारा भैरवस्थान थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement