मधुबनी : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में जो हाल देश का है, उसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार का दोबारा बनना जरूरी है. हर ओर विकास की बातें, विकास का काम हो रहा है. सेना का मनोबल बढ़ा है. विरोधी देश की जनता को गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं कर रहे.
हर दिन अनर्गल बयानबाजी ही उनका एकमात्र काम बच गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार का विकास भी तभी हो सकेगा जब मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बने. वह बुधवार को झंझारपुर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार आरपी मंडल के नामांकन के बाद संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित आशीर्वाद सभा में बोल रहे थे. अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने की.
सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि देश अभी विकास के पथ पर अग्रसर है. सात दशक में कांग्रेस ने देश की जनता को हर रूप से छला है. देश के विकास से इस पार्टी का कोई सरोकार नहीं है. मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि एनडीए के पक्ष में पूरे देश में उत्साह है. मोदी के कामकाज को हर किसी ने सराहा है. किसान से लेकर आमलोगों के लिए योजनाएं लायी जा रही हैं. उनको धरातल पर उतारा जा रहा है.
मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश विकास कर रहा है, केंद्र में मोदी व बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में बेहतर समन्वय है. जो सपना दोनों नेता देखते हैं, उसे पूरा करने की पहल हो रही है. घर-घर में बिजली पहुंच गयी है. ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार आत्मनिर्भर हो रहा है. सभा को मंत्री मदन सहनी, संतोष निराला, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा, विधायक गुलजार देवी, लक्ष्मेश्वर राय, एमएलसी राम लखन राम रमण, दिलीप चौधरी, रामप्रीत पासवान, राम सेवक सिंह, विनोद चौधरी, घनश्याम ठाकुर, अरूण शंकर प्रसाद, राम देव महतो, विक्रमशीला देवी, प्रफुल्ल झा, अशोक मिश्रा, अवधेश ठाकुर सहित कइ लोग शामिल थे. मंच पर मौजूद नेताओं ने झंझारपुर के प्रत्याशी आरपी मंडल व मधुबनी के उम्मीदवार अशोक यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.