मधुबनी : अस्वस्थ बताकर चुनाव कार्य से विमुक्त करने की पदाधिकारियों व कर्मियों की बहाने बाजी अब नहीं चलेगी. इसके लिए डीएम द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच प्रतिवेदन के आधार पर चुनाव कार्य से विमुक्त करने का निर्णय लिया जायेगा. जिस क्रम में बुधवार को सदर अस्पताल के आई ओपीडी में मेडिकल बोर्ड द्वारा अस्वस्थ कर्मियों की जांच किया गया. मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपा जायेगा. जिसके बाद कर्मियों को मुक्त करने व काम पर लगाये जाने का निर्णय होगा.
हालांकि, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि बुधवार को जितने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है उसमें से 80 फीसदी से अधिक लोग इस काबिल हैं कि वे आराम से काम कर सकते हैं. कहने का मतलब यह कि बीमारी का बहाना बता कर चुनाव कार्य से मुक्त होने की योजना विफल. ऐसे कर्मियों को अब हर हाल में काम पर जाना होगा. हालांकि इस मामले में रिपोर्ट को लेकर अभी खुलकर कोइ भी चिकित्सक कुछ भी आधिकारिक पुष्टि करने से इंकार किया. पर सूत्रों का कहना है कि मात्र 10 से 20 फीसदी तक ही ऐसे कर्मी हैं, जो सही में काम करने योग्य नहीं हैं.