झंझारपुर : एक नर्सिंग होम में कथित फर्जी डाक्टर द्वारा किये गये ऑपरेशन से प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई़ जिसकी जानकारी दो दिन के बाद परिजनों दी गई़ इस बीच नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीज व उनके परिजनों से पैसे ऐंठने की कोशिश की गई.
इससे नाराज परिजनों ने मंगलवार को लखनौर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़. आवेदन में लाहवन गांव निवासी दिनेश ने बताया गया कि 25 मार्च को तमुरिया स्थित एक नर्सिग होम में प्रसव के लिए पुत्री काे भर्ती कराया. ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. जिसमें बच्चे की मौत हो गई.