घोघरडीह : मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट ट्रांसफार्मर पर लाइन जोड़ने के क्रम में एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. उक्त बिजली मिस्त्री को उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिजली मिस्त्री को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
गंभीर रूप से जख्मी बिजली मिस्त्री मो. अफसर वारसी ने बताया कि बिजली उपकेन्द्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने बताया कि पावर सफ्लाई रोक दी गई है. जाकर ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ दीजिये. ट्रांसफार्मर पर चढ़ते ही मेन लाइन के संपर्क में आ गये. एक आवाज हुई और करंट के चपेट में आने से झुलसकर नीचे गिर गये. स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति नाराज़गी देखी जा रही है.