19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम बदल शिक्षक के खाते से उड़ाया एक लाख

कलुआही : नया प्राथमिक विद्यालय खिरखिरया टोल में कार्यरत शिक्षक रविन्द्र कुमार के खाता से करीब एक लाख रुपये की अवैध निकासी एटीएम कार्ड से किसी जालसाज ने कर ली है. बलुआटोल गांव निवासी उक्त शिक्षक ने सोमवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. शिक्षक ने बताया कि 11 मार्च को बेटी की […]

कलुआही : नया प्राथमिक विद्यालय खिरखिरया टोल में कार्यरत शिक्षक रविन्द्र कुमार के खाता से करीब एक लाख रुपये की अवैध निकासी एटीएम कार्ड से किसी जालसाज ने कर ली है. बलुआटोल गांव निवासी उक्त शिक्षक ने सोमवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. शिक्षक ने बताया कि 11 मार्च को बेटी की शादी की तैयारी को लेकर बस स्टैंड कलुआही के समीप स्टेट बैंक स्थित एटीएम से बीस हजार रुपये की निकासी की थी.

उसी समय किसी ने भीड़ का लाभ लेकर एटीएम कार्ड बदल लिया. बताया कि 20 मार्च को खाता से रुपये निकाले जाने का मोबाइल में मैसेज देखकर अचंभित रह गया. घर में एटीएम की खोज की. एटीएम कार्ड देखा तो उस पर जय श्री कुमारी लिखा था. बैंक बंद रहने के कारण चार दिन तक जानकारी नहीं मली. सोमवार को शाखा प्रबंधक ने स्टेटमेंट निकालकर दी. जिसमें एटीएम कार्ड से खरीदारी और नगद निकासी की बात सामने आयी. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि मामले की पड़ताल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें