मांग के अनुरूप बाजार में आने लगा सामान
जगह जगह बिकने लगे रंग, गुलाल
मधुबनी : इन दिनों हर ओर चुनाव की बातें हो रही है. कहां किस नेता को टिकट मिलेगा, कौन कितने मतों से हारेगा या जीतेगा यह तक तय हो जा रहा है. चाय की दुकान में महफिल सजने लगी है. चुनावी फिजाएं नामांकन से पूर्व ही बनने लगी है. पर इस सबके बीच होली की खुमारी भी लोगों के उपर छाने लगी है.
कइ प्रकार के पिचकारी, होली में काम आने वाले सामान बाजार में उपलब्ध हो चुका है. जैसे जैसे पसंद लोगों की होती है. उसी प्रकार बाजार में सामान भी उपलब्ध हो जाता है. इस साल होली में पिचकारी को लेकर भी यह दिख रहा है. जहां नये नये कार्टून भी पिचकारी का आकार ले लिया है.
बाजार में कहीं सब्जी के आकार वाला पिचकारी लटका दिख रहा है तो कहीं छोटा भीम वाले रंग रूप का पिचकारी. इसी प्रकार आधुनिक ड्रेस व पहनावा पर भी नये प्रचलन का खूब धूम मची है. रंगों का त्योहार होली की तैयारी को लेकर बाजार सजने लगा है. रंग बिरंगे रंग व गुलाल की बिक्री शुरू हो चुकी है. अलग अलग डिजाइन में पिचकारी, विग, कैप, मुखौटा से दुकानें सज गई है.
चाइनिज पेंट से पटा बाजार. होली में जहां कई ब्रांडेड कंपनियों के रंग व गुलाल बिक रहे हैं. वहीं छोटे बड़े डिब्बों में कई रंग के चाइनिज पेंट की भी बहार है. हालांकि कई दुकानदार ने इसे लोकल पेंट बताकर चायनिज पेंट्स होने से इंकार करते हैं. पर असल में ये पेंट चाइनिज पेंट्स है.
मुर्गा कैप की मांग अधिक. बच्चों व युवाओं में होली के प्रति अधिक आकर्षण दिखता है. बाजार में होली के खरीदारी में इसबार मुर्गा कैप विग की अधिक मांग देखी जा रही है. युवा वर्ग में जहां विग को लेकर मांग अधिक है. मुर्गा कैप नाम से बिक रहा विग में लाल रंग के रेशमी बाल का व्यवहार किया गया है. इसके अलावे शिवजी जटा की भी मांग खूब है. गिलेशन बाजार के दुकानदार दीपक बताते हैं कि इस बार कई नामों से नया नया पिचकारी बाजार में आया है. इसमें छोट भीम, छाता पिचकारी, वाटर गन की मांग अधिक है.
20 से 750 रुपये तक की पिचकारी बाजार में : होली के त्योहार को लेकर बाजार पिचकारी व रंगों से भरा है. 20 से लेकर 750 रुपये के मंहगे पिचकारी बाजार में उपलब्ध है. इनमें छाता पिचकारी 80 रुपये से 150 रुपये तक का. टैंक वाटर गन पिचकारी 250 से 750 रुपये तक, छोटा भीम 40 से 200 रुपये तक, मोटू पतलू पिचकारी 280 से 480 रुपये तक इसके अलावे कम कीमत के पिचकारी भी उपलब्ध है. लाल, हरा, पिला रंग 10 रुपये पैकेट, वहीं राकेश ब्रांड का गुलाल 20 रुपये के पैकेट में उपलब्ध है.
प्लाजो की बढी धूम . होली में लड़कियों में प्लाजों की धूम है तो युवाओं में कुर्ता पायजामा का. न्यू प्रिंटेड में लॉग कुर्ती की मांग भी लड़कियां खूब कर रही है. रंगों के त्योहार होली में लोग नए कपड़े पहनते है. नए कपड़े में सज धज कर शाम के समय गुलाल खेलने अपने घरों से लोग निकलते है. ऐसे में बाजार में कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है. होली की खरीदारी शुरू हो गई है. होली स्पेशल में पुरुषों में कुर्ता पायजामा व महिलाओं में कॉटन साड़ी व सूट की मांग अधिक होती है.
छोटे बच्चों के लिए रेडिमेड धोती कुर्ता एवं बच्चियों के लिए कैफरी एवं परी ड्रेस काफी लोकप्रिय है व इसकी मांग भी है. कुर्ता पायजाम 250 से 2500 रुपये तक, कॉटन सूट 500 से 2000 रुपये में, कैफरी 500 से 1500 रुपये, कॉटन साड़ी 600 से 2500 रुपये के रेंज में फैंसी धोती कुर्ता 600 से 1500 रुपये के रेंज में उपलब्ध है.