13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलेभर में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर

जयनगर : अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के सदस्यों द्वारा रोस्टर के विरोध में भारत बंद का कराया गया. जिसका जयनगर में मिला जुला असर रहा. बंद का समर्थन कर रहे अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही दुकान को बंद कराया. लेकिन बाद में दुकानें खुली और बाजार में अन्य दिनों की तरह […]

जयनगर : अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के सदस्यों द्वारा रोस्टर के विरोध में भारत बंद का कराया गया. जिसका जयनगर में मिला जुला असर रहा. बंद का समर्थन कर रहे अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही दुकान को बंद कराया. लेकिन बाद में दुकानें खुली और बाजार में अन्य दिनों की तरह चहल पहल रहा.

बंद का सरकारी कार्यालय, यातायात एवं शिक्षण संस्थानों पर कोई असर नहीं पड़ा. रेल गाड़ी भी अपनी नियत समय पर खुली. बंद के समर्थन में सुशील पासवान, विजय कुमार पासवान, रामभरोस पासवान, सत्य प्रकाश साफी, जीतेन्द्र कुमार नवीन, कैलाश पासवान, मिथिलेश पासवान समेत दर्जनों लोग शामिल थे. राजद के अमित कुमार, लक्ष्मण यादव, उपेन्द्र यादव, रालोसपा के रामकुमार सिंह, मिथिलेश पासवान समेत अन्य लोग बंद का समर्थन किया.

राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन: फुलपरास: भारत बंद के समर्थन में राजद कार्यक्रताओं ने प्रखंड अध्यक्ष धनवीर प्रसाद यादव के नेतृत्व में अनुमंडल मुख्यालाय स्थित एनएच 57 को लोहिया चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया. भारत बंद का समर्थन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए घंटो एनएच 57 को जमा कर आवागमन बाधित कर दिया.
बंद के समर्थन में राजद नेता देवनारायण यादव, यशोधर यादव, धनवीर यादव, रामचंद्र यादव, युवा राजद के प्रदीप प्रभाकर, छोटू राजा, मुकेश कुमार यादव, देवचंदर यादव, अशोक कुमार सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
हरलाखी : यूनिवर्सिटी में तेरह पॉइंट रोस्टर केंद्र सरकार लाया है उसके विरुद्ध में हरलाखी थाना क्षेत्र के कलना मुख्य सड़क को जाम कर दिया राजद के कार्यकता का कहना था कि 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम बहाल करो अविलंब ऑर्डिनेंस लाओ आदिवासियों की बेदखली बंद करो फौरन अध्यादेश लाओ जातिवार जनगणना कराओ आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दो. राजद के दर्जनों सदस्यों ने मंगलवार को कलना चौक पर घंटो सड़क जाम कर दिया केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. करीब सात घंटे सड़क जाम रहने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रही जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुयी.
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे राजेश रंजन ने बताया कि यूनिवर्सिटी जो रोस्टर लगा है. वह सही नही है. सरकार सवर्ण को दिया गया 10 फीसदी आरक्षण वापस ले. करीब सात घंटे सड़क जाम के बाद हरलाखी थाना पुलिस दल बल सड़क जाम कर रहे प्रर्दशनकारी से बात कर सड़क जाम हटाया. मौके पर राजेश रंजन यादव, बबलू यादव, रंजीत कुमार, ओम प्रकाश यादव, मिथिलेश कुमार, श्याम कुमार, सरोज यादव, विजय यादव सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.लौकही. अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ बिहार के प्रखंड इकाई के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के सामने 5 मार्च को भारत बंद के समर्थन में व विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी की.
मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम शरण राम ने बताया कि हमारी मांगों में सवर्णों को सरकार द्वारा दिये जा रहे 10 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर को खत्म कर 200 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर लागू करने, आदिवासियों को उनके जंगल व जमीन से बेदखल करना बंद करने, संविधान के साथ छेड़छाड़ बन्द करने एवं दलित अत्याचार पर रोक लगाने आदि की मांग कर रहे थे. अवसर पर संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार राम, जय प्रकाश राम, जीवछ राम, बैधनाथ पासवान, वरुण कुमार चौधरी, भागवत राम, ललित राम, मौजे लाल मंडल आदि सदस्य मौजूद थे. बाबूबरही.
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय परिसंघ के तत्वावधान में मध्य विद्यालय बाबूबरही के निकट संघ के जिला सचिव घनश्याम पासवान एवं ललित पासवान के नेतृत्व में सदस्यों ने मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग को जाम किया. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर गाड़ी की लंबी कतार लग गई. जिस कारण आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर जागेश्वर मोची, कामेश्वर पासवान, नथुनी साफी, परमेश्वर मेहता, सत्येंद्र कुमार पासवान, राधे श्याम पासवान, धीरेंद्र कुमार, अब्दुस समद, वीर बालक पासवान, शुभा पासवान, अमरेंद्र कुमार अमर आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें