मधेपुर : मधेपुर थाने की पुलिस ने बीते सोमवार की शाम मधेपुर से भीमपुर जाने वाली सड़क में चौधरी गाछी के समीप शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. धराये युवक सरौनी गांव निवासी मो़ नईम बताया गया है़.
शराब के नशे में धराये युवक को पुलिस ने मधेपुर अस्पताल के चिकित्सक से जांच करायी. जांच में शराब पीने की बात की पुष्टि हुई़ थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी थाना के एएसआई रामनाथ मिश्रा एवं एएसआई सुधीर कुमार महतो ने की.