मधुबनी : पंडौल प्रखंड प्रमुख आशा देवी ने भगवतीपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुदिष्ठ नारायण झा व अन्य संस्थान में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी पर रेफरल अस्पताल पंडौल में अवैध रूप से लूट- खसोट करने के मामले को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के लिए परिवाद दायर किया है.
इस संबंध में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को मामले की जांच कर प्रतिवेदन संर्पित करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद सीएस द्वारा मामले की जांच के लिए दो सदस्यी टीम का गठन कर एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.