28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार के इनामी अपराधी पवन साह समेत चार की गिरफ्तारी

मधुबनी : 50 हजार के इनामी अपराधी पवन साह के लाइनर व रंगदारी वसूलने का कार्य उसकी मां रामरती देवी करती थी. पवन साह का खौफ इतना अधिक था कि उसके नाम पर सरकारी सेवक व शिक्षक डर कर उसकी मांग की पूर्ति करते थे. एसपी ने बताया कि पवन साह प्रतिमाह आठ से दस […]

मधुबनी : 50 हजार के इनामी अपराधी पवन साह के लाइनर व रंगदारी वसूलने का कार्य उसकी मां रामरती देवी करती थी. पवन साह का खौफ इतना अधिक था कि उसके नाम पर सरकारी सेवक व शिक्षक डर कर उसकी मांग की पूर्ति करते थे. एसपी ने बताया कि पवन साह प्रतिमाह आठ से दस लाख रुपये की रंगदारी लौकहा, सुपौल एवं आसपास के क्षेत्रों से वसूलता था.

उक्त रकम की वसूली उसकी मां रामवती देवी करती थी. पवन साह की गिरफ्तारी रविवार को लौकही थाना के छजना गांव के एक गाछी से हुई. पवन साह के साथ तीन अन्य उसके सहयोगी अपराधी की गिरफ्तारी भी हुई है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद हुई है. उक्त जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने दी. एसपी ने बताया कि अपराधी चंद्र किशोर साह ग्राम छजना थाना लौकही, ओम प्रकाश मंडल, थाना निर्मली जिला सुपौल की गिरफ्तारी अपराधी पवन साह के साथ हुई है.

कैसे हुई गिरफ्तारी. एसपी ने बताया कि पवन साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा के स्तर पर एसटीएफ का टीम का गठन किया गया था. एसटीएफ की टीम फुलपरास अनुमंडल में थी. इसी बीच थानाध्यक्ष घोघरडीहा को गुप्त सूचना मिली कि पवन साह अपने अन्य सहयोगियों के साथ लौकही के छजना गांव में इकट्ठा हुआ है. तत्काल वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. मधुबनी पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने लौकही थाना के छजना गांव में गाछी में छापेमारी कर अपराधियों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया.

पवन साह पर दर्ज मामले. लौकही थाना कांड संख्या 5/05 धारा 25 बी आर्म्स एकट, लौकही थाना कांड संख्या 58/11, 363/364 एवं धारा 302, लौकही थाना कांड संख्या 70/11 धारा 302, 120 (बी) एवं 27 आर्म्स एक्ट, लौकही थाना कांड संख्या 4 नवंबर 2011 धारा 448, 384, 307, 504, 34, अंधरामठ थाना कांड संख्या 49/11 धारा 307/39 एवं 27 आर्म्स एक्ट, घोघरडीहा थाना कांड संख्या 86/13, धारा 302, 120 बीं, 34 एवं आर्म्स एक्ट, लखनौर थाना कांड संख्या 67/13 दिनांक 24 अगसत 13 धारा 392, लौकही थाना कांड संख्या 9/14 दिनांक 25 जनवरी 14 धारा 307, 384, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट, लौकही थाना कांड संख्या 27/ 14 दिनांक 6 मार्च 14 धारा 384, 386, 387, 353, 34, फुलपरास थाना कांड संख्या 11/14 दिनांक 10 मई 14 धारा 396, 411, 201 एवं 27 आर्म्स एक्ट, अंधरामठ थाना कांड संख्या 6/15 धारा 342, 384, 386, 506, 34, मरौना थाना कांड संख्या 97/16, धारा 384, 386, 387, 34 निर्मली थाना कांड संख्या 83/17 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 452, 354 बी 307, 379, 504, 506, मरौना थाना कांड संख्या 1/18, दिनांक 3 जनवरी 18 धारा 384, 385, 506, 34 भारतीय दंड विधान के तहत मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि इसके अन्य जिले में की गई अपराध को भी खंगाला जा रहा है.

2011 से फरार था पवन साह
एसपी ने बताया 2005 में हुए एक हत्या के मामले में पवन साह 20 वर्ष की सजा काट रहा था. इसी बीच वर्ष 2011 में बेल पर जेल से बाहर निकलने के बाद से पवन से फरार चल रहा था. पवन साह नेपाल के राज विराज में रहकर जिले में एवं जिले के बाहर दर्जनों अपराध की घटना को अंजाम दे चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें