28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

मधुबनी : बिहार में मधुबनी जिला के खुटौना थाना अंतर्गत एक गांव की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है. यहां 16 साल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची ने खुद एक बच्ची को जन्म दिया है. नाबालिग से गांव के ही एक रसूखदार युवक अमरनाथ कुमार ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ […]

मधुबनी : बिहार में मधुबनी जिला के खुटौना थाना अंतर्गत एक गांव की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है. यहां 16 साल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची ने खुद एक बच्ची को जन्म दिया है. नाबालिग से गांव के ही एक रसूखदार युवक अमरनाथ कुमार ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ संबंध बनाये. जब लड़की की तबीयत खराब होने पर उसकी चिकित्सकीय जांच करायी गयी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महिला थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी. लेकिन, कई महीने बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बताया जा रहा है कि आरोपी गांव में खुला घूम रहा है. जबकि, पीड़िता की जिंदगी लगभग तबाह हो चुकी है. खेलने-पढ़ने की उम्र में एक बच्ची मां बन चुकी है. इसके साथ ही यह घटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. इस संबंध में जब परिजनों के डीएसपी से गुहार लगाने पर डीएसपी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी ताकि, परिवार दबाव में आये और आरोपी सरेंडर कर दे. वहीं, अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें