मधुबनी : पैथ लैब पर शिकंजा कसे जाने की कवायद का असर दिखने लगा है. सदर अस्पताल में जांच के लिये मरीजों को बहलाने-फुसलाने के लिये लगी भीड़ बुधवार को नहीं दिखी. बिचौलिये गायब ही रहे. इसका असर सीधे तौर पर सदर अस्पताल में जांच पर पड़ा है. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी जांच केंद्र में बुधवार को एक सौ मरीजों की जांच की गयी.
वहीं एक दो मरीज ऐसे भी रहें जिनका कुछ जांच पैथोलाजी केंद्र में उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसमें रहिका निवासी 20 वर्षीय राखी देवी ने बताया कि मेरा जांच यहां किया गया है. एक जांच बाहर से करवाना था लेकिन पैथ लैब बंद होने के कारण जांच नहीं हो सका. चिकित्सक द्वारा बताया गया है कि यह जांच दो चार दिन बाद भी करा सकती है. लैब टेक्नीशियन जयराज ने बताया कि बाहर के जांच लैब बंद होने से बिचौलिये जरूर कम दिखे हैं. कहा कि यहां पर सभी का बेहतर जांच की जाती है. हालांकि एक दिन में सौ सौ मरीजों का विभिन्न जांच करने में परेशानी हो रही है. पर तत्परता से बुधवार को आसानी से जांच कर लिया गया.