मधुबनी : बालिका गृह में रहने करीब दो दर्जन असामान्य रोग से ग्रसित बच्ची को बेहतर इलाज के लिये जिले से बाहर किसी उपयुक्त जगह पर इलाज का सुझाव चिकित्सकों ने दिया है. हालांकि इसमें टीबी, रतौंधी व जांडिस से ग्रसित बालिका का उपचार सदर अस्पताल में संभव है. जिस कारण इन्हें सदर अस्पताल में उपचार के लिए भेजे जाने को कहा गया है. यह सुझाव सदर अस्पताल के डा. गार्गी सिन्हा व डा. रमा झा ने बालिका गृह के बालिकाओं के जांच के बाद सिविल सर्जन को सौंपा है.
Advertisement
बालिका गृह की दो दर्जन बालिकाएं असामान्य रोग से ग्रसित
मधुबनी : बालिका गृह में रहने करीब दो दर्जन असामान्य रोग से ग्रसित बच्ची को बेहतर इलाज के लिये जिले से बाहर किसी उपयुक्त जगह पर इलाज का सुझाव चिकित्सकों ने दिया है. हालांकि इसमें टीबी, रतौंधी व जांडिस से ग्रसित बालिका का उपचार सदर अस्पताल में संभव है. जिस कारण इन्हें सदर अस्पताल में […]
15 से 19 अगस्त तक की गयी जांच. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. गार्गी सिन्हा व डा. रमा झा द्वारा बालिका गृह में रह रहे 40 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण 15 अगस्त से 18 अगस्त 2018 तक किया गया. जांच क्रम में 40 में से 25 बालिका असामान्य तथा 15 बालिका सामान्य पायी गयी. 25 असामान्य बालिकाएं मिर्गी से ग्रसित बालिका पायी गयी. जबकि एक बालिका टीबी, एक रतौंधी व एक बालिका जांडिस रोग से ग्रसित पायी गयी. उक्त तीन बालिकाओं को उपचार के लिए जांच दल ने सीएस को प्रतिवेदन दिया है.
जिसके बाद सीएस द्वारा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई मधुबनी को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है. जांच दल द्वारा अपने जांच प्रतिवेदन में सामान्य बालिकाओं को असामान्य बालिका से अलग रखने तथा सामान्य बालिकाओं को पढाई लिखाई कराने की भी सलाह दी है. बालिका गृह में रह रही 25 असामान्य बालिकाओं मिर्गी, शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग है. जिसका उपचार बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों में भी संभव है.
जांच प्रतिवेदन से खुलासा
सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा 15 से 18 अगस्त तक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जांच प्रतिवेदन दिया गया है. सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करा दी गयी है.
डा. आरके चौधरी, प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement