मासिक समीक्षा बैठक में सीएस ने दिये कई दिशा निर्देश
Advertisement
25 तक करें डाटा इंट्री नहीं तो समाप्त होगी संविदा
मासिक समीक्षा बैठक में सीएस ने दिये कई दिशा निर्देश मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र में सात हजार पांच सौ परिवारों का डाटा अपलोड हर हाल में 25 अगस्त तक किया जाय, अन्यथा संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व डाटा ऑपरेटर की संविदा समाप्त कर दी जायेगी. उक्त निर्देश सिविल सर्जन डा. अमर […]
मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र में सात हजार पांच सौ परिवारों का डाटा अपलोड हर हाल में 25 अगस्त तक किया जाय, अन्यथा संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व डाटा ऑपरेटर की संविदा समाप्त कर दी जायेगी. उक्त निर्देश सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने मंगलवार को सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका को दिया. ज्ञात हो कि नगर परिषद क्षेत्र के 7 हजार 500 लाभुकों में से अब तक मात्र 120 परिवारों का ही डाटा इंट्री किया गया है. जिसमें एक भी परिवार का मोबाइल नंबर नहीं डाला गया है. जबकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के 4 लाख 75 हजार लाभुक परिवारों का डाटा इंट्री ससमय कर लिया गया है. समीक्षा बैठक में सीएस ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है.
इसके साथ ही प्रखंडों में मोबाइल एप्लीकेशन, स्वास्थ्य सेवा दर्पण पर अनुश्रवण किये जाने का निर्देश दिया गया है. सभी जिला स्तरीय प्रखंड स्तरीय प्रभारी एवं सलाहकार को प्रत्येक सप्ताह एक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. चयनित हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर प्रत्येक बुधवार को नियमित प्रतिरक्षण के अंतर्गत गर्भवती माताओं एवं शिशुओं का प्रतिरक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रभारी को दवाओं का व्यादेश ऑन लाइन भेजना सुनिश्चित करने तथा जिला में होने वाले एवं उनके द्वारा कार्य किये गये दवाओं को बीएमएसआइ सीएल के वेब पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. नियमित प्रतिरक्षण के तहत एचएमआइएस डाटा व डब्लूएचओ के रिर्पोटिंग में 10 प्रतिशत के अंतर को सीएस ने गंभीरता से लेते हुए 31 दिसंबर 18 तक प्रतिरक्षण 90 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो एमएमआइएस डाटा के अनुसार जिला का प्रतिरक्षण प्रतिशत 86 प्रतिशत ही जबकि डब्लूएचओ के रिपोर्ट में यह 76 प्रतिशत ही है. जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को भ्रमण कार्यक्रम योजना प्रत्येक माह की 5 वीं तारीख तक राज्य स्वास्थ्य समिति को निश्चित रूप से भेज दिया जाय. अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में टीबी जांच के लिए उपलब्ध सीबी नैट मशीन से प्रत्येक माह 200 मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया गया. ज्ञात हो कि अनुमंडलीय अस्पताल के सीबी नैट मशीन से जुलाई 18 में मात्र 35 टीबी मरीजों की जांच की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement